Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोबरा सांप के साथ यूं खेलता नजर आया शख्स, वायरल वीडियो को 7 करोड़ लोगों ने देख डाला

कोबरा सांप के साथ यूं खेलता नजर आया शख्स, वायरल वीडियो को 7 करोड़ लोगों ने देख डाला

कोबरा सांप के साथ खेलते हुए एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिना किसी डर के कोबरा सांप के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 05, 2025 17:57 IST, Updated : Apr 05, 2025 17:57 IST
कोबरा सांप से खेलता नजर आया शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA कोबरा सांप से खेलता नजर आया शख्स

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स खतरनाक कोबरा सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है। यह वीडियो इतना हैरतअंगेज है कि इसे देखने वाले दंग रह गए। कोबरा, जो अपनी जहरीली प्रकृति और खतरनाक स्वभाव के लिए जाना जाता है, उसे इस तरह से बेफिक्र होकर छूना और उसके साथ खेलना हर किसी के बस की बात नहीं। 

कोबरा सांप के साथ खेलते नजर आया शख्स

वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @panjipetualang_real नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 7 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 35 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में एक शख्स को कोबरा सांप के साथ बड़े आराम से खेलते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स बिना किसी डर के कोबरा को पकड़ता है और उसके फन को सहलाने लगता है। शख्स उसके साथ ऐसे व्यवहार करता है जैसे वह कोई पालतू जानवर हो। कोबरा, जो आमतौर पर खतरा महसूस होने पर अपना फन फैलाकर हमला करने के लिए तैयार हो जाता है, इस शख्स के सामने शांत नजर आता है। इस नजारे को देखने वाले लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स ने शख्स की हिम्मत की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "यह तो कमाल है! इतना खतरनाक सांप और इतनी बेफिक्री, इस शख्स में गजब का साहस है।" वहीं, कुछ लोग इस हरकत से हैरान और चिंतित भी दिखे। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह बहुत जोखिम भरा है। कोबरा का जहर कुछ ही मिनटों में जान ले सकता है। ऐसी हरकतें प्रेरणा देने के बजाय गलत संदेश देती हैं।" 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

'मौत आई तो क्या हुआ Reel तो बन गई ना', समुद्र किनारे चट्टानों पर खड़ी होकर रील बना रही लड़की तेज लहरों के साथ बही

पहले दिल चुराया और अब मुर्गी, ब्रेकअप से खफा शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड के साथ कर दिया ऐसा कांड, पुलिस ने किया अरेस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement