खाने के नाम पर आजकल ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं कि इस चीज के बारे में कभी किसी ने सोचा तक नहीं होगा। कोल्ड ड्रिंक मैगी, तंबाकू आइसक्रीम और रसगुल्ला चाय काफी से लेकर लोग नीम के पराठे तक बना चुके हैं। वैसे सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए भी यह काफी आसान तरीका है। खाने के मामले में नए-नए आविष्कार को लेकर कोई ना कोई फूड ब्लॉगर आपको फेमस कर ही देता है।
गुलाब को फ्राई कर बना दिया पकौड़ा
हाल में एक ऐसे ही प्रयोग करके खाना बनाने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स अपने खाने के ठेले पर पकौड़ियां बनाता दिख रहा है। लेकिन यह पकौड़े आलू या गोभी के नहीं बल्कि गुलाब के हैं। जी हां, शख्स गुलाब को तलकर पकौड़ा बना रहा है। वीडियो में इस पकौड़े को एक आदमी खाते हुए भी दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे पहले गुलाब के फूल को उसकी डंडियों से अलग करता है। उसके बाद वह उन्हें धोकर, उसे बेसन में मिक्स कर लेता है। फिर इसके बाद वह उन गुलाब के फूलों को गर्म तेल में डालकर उसे फ्राई कर लेता है। जब पकौड़े तैयार हो जाते हैं तब वह उसे लोगों को खाने के लिए सर्व करता है।
वीडियो पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @blessedindianfoodie नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। ये ठेले वाला किस शहर का है, इस बात की तो जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “गुलाब का पकोड़ा खाएं और अपना खोया प्यार वापस पाएं!” दूसरे ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा- “लड़की को गुलाब दूं या गुलाब के पकौड़े दूं?” तीसरे ने लिखा- “अगर गुलाब के अंदर छोटे-छोटे कीड़े हुए तो क्या होगा?” एक अन्य यूजर ने लिखा- जिनका ब्रेकअप हो गया है, ये उनके लिए पकौड़ा है।
ये भी पढ़ें:
आज तक नहीं देखा होगा इतना बड़ा मगरमच्छ, Video देख लोगों के उड़े होश