Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: बस यही देखना रह गया था! शख्स ने 'Momo' मिलाकर बनाई मोमो चाय, पीने के बाद हुआ कुछ ऐसा

Viral: बस यही देखना रह गया था! शख्स ने 'Momo' मिलाकर बनाई मोमो चाय, पीने के बाद हुआ कुछ ऐसा

चाय पसंद करने वाले लोगों को गुस्सा दिलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बंदा चाय में मोमो डालकर 'मोमो चाय' बनाकर दिखाता है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 25, 2023 11:30 IST, Updated : Oct 25, 2023 11:30 IST
Viral
Image Source : SCREEN GRAB बंदे ने चाय में डाल दिया मोमोज

चाय, कितना अच्छा शब्द है ना, सुनते ही इसे पीने का मन करने लगता है। इंडिया की लगभग 2/3 आबादी अपने दिन की शुरूआत चाय से करती होगी। हर किसी को चाय पीना काफी पसंद होता है मगर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप चाय से कहीं दूरी ना बना लें। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदा चाय का खून करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों का शख्स पर काफी गुस्सा आया। लोगों ने कमेंट करके कहा- तूझे नरक में अलग सजा मिलेगी।

बंदे ने बनाया 'मोमो चाय'

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा पहले दूध, पानी, चाय और चीनी डालकर उसे अच्छे से उबालता है। जैसे ही चाय उबलने लगती है, बंदा उसमें मोमोज तोड़कर डालता है। इतना ही नहीं शख्स उसके बाद चाय में मेयोनीज और लाल वाली चटनी डालता है। बंदा चाय को उबालकर एक कप में डालता है और पीता है। इसके बाद उसके जो हुआ आप वीडियो में खुद देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

लोगों का फूटा गुस्सा

चाय के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर foodiekashif अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- आप चाय लवर्स के साथ इस वीडियो को शेयर करें। चाय के ऐसा अत्याचार देख लोगों का गुस्सा फूट गया। एक यूजर ने लिखा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग ही सजा हैं। तो एक दूसरे यूजर ने लिखा- तुम्हें नरक में अलग प्रकार से सजा मिलेगी। तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- तेरे घरवाले तुझे मारते नहीं हैं क्या ?

ये भी पढ़ें-

ऐसी लड़ाई कहीं देखी नहीं होगी! DTC बस में सीट को लेकर एक दूसरे के बाल खींचने लगी महिलाएं, वीडियो वायरल

इस शख्स को खाना छूने से लगता है डर, खाने के लिए किया है ऐसा जुगाड़ कि आपको नहीं होगा यकीन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement