Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. वाह! क्या कलाकारी दिखाई है, Parle-G के पैकेट पर शख्स ने बना दी ऐसी महिला की तस्वीर, Video देखते ही शर्माने लगे लोग

वाह! क्या कलाकारी दिखाई है, Parle-G के पैकेट पर शख्स ने बना दी ऐसी महिला की तस्वीर, Video देखते ही शर्माने लगे लोग

हाल में ही एक आर्टिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह Parle-G के पैकेट पर एक ऐसी महिला की तस्वीर बना दी, जिसे देख लोग शर्म से पानी-पानी होने लगे। शख्स का नाम लक्ष्मीनारयण साहू है। जो अक्सर खाने-पीने के सामानों के पर अपनी पेंटिंग से उनका हुलिया ही बदल कर रख देता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 11, 2025 7:06 IST, Updated : Feb 11, 2025 7:06 IST
Parle_G बिस्किट के ऊपर शख्स अपनी कलाकारी दिखाते हुए
Image Source : SOCIAL MEDIA Parle_G बिस्किट के ऊपर शख्स अपनी कलाकारी दिखाते हुए

अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। तमाम लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपना हुनर दिखाते हैं। कोई डांस कर अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहा है तो कोई खतरनाक स्टंट कर के। हाल में ऐसे ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना गजब का हुनर दिखाया। जहां शख्स ने अपनी कलाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। लोग शख्स की इस कलाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

Parle-G बिस्किट के पैकेट को बना दिया Mia-G

शख्स ने Parle-G बिस्किट के पैकेट पर बनी बच्ची की तस्वीर की जगह एक ऐसी महिला की पेंटिंग बना दी, जिसे देखने के बाद लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। दरअसल, शख्स ने बिस्किट के पैकेट पर मिया खलीफा की तस्वीर बना दी। बता दें कि मीया खलीफा एक मॉडल और एक्ट्रेस है। पहले वो एक अडल्ट एक्ट्रेस (पोर्न स्टार) हुआ करती थीं। फिलहाल अब वे एक कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं। शख्स ने बच्ची की तस्वीर की जगह मिया खलीफा की तस्वीर तो बनाई ही साथ में उसने एक और क्रिएटिविटी दिखाई और Parle-G के नाम की जगह Mia-G लिख दिया। शख्स ने अपनी इस कलाकारी को बखूबी अंजाम दिया। शख्स की कलाकारी देखने को बाद कोई नहीं बता सकता कि ये बिस्किट का पैकेट कभी Parle-G हुआ करता था।  

वीडियो को मिले 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज

Parle-G के पैकेट पर मिया खलीफा की तस्वीर बनाने वाले शख्स का नाम लक्ष्मी नारयण साहू है। जो पेशे से एक पेंटर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इस तरह के कई और क्रिएटिव तस्वीरें देखने को मिल सकती है। जहां वे अक्सर खाने-पीने के सामानों के ऊपर पेंटिंग कर उनका हुलिया ही बदल देते हैं। हाल में ही पोस्ट किए गए उनके इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया। जहां शख्स की इस कलाकारी की कई लोगों ने तारीफ की तो कई लोगों ने उसे खूब ट्रोल भी किया। 

ये भी पढ़ें:

'भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो', पैरों में गिरकर रोती रही विदेशी लड़की, फिर भी शख्स ने नहीं दिखाई रहम

Video: बीच हवा में लटका हाईवा ट्रक, केबिन के अंदर फंसा ड्राइवर, पुल से टकराने के बाद हुआ हादसा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement