Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शख्स ने स्पेस से धरती पर लगाई छलांग, दुनिया में सबसे ऊंची जगह से कूदने का यह Video हुआ वायरल

शख्स ने स्पेस से धरती पर लगाई छलांग, दुनिया में सबसे ऊंची जगह से कूदने का यह Video हुआ वायरल

अंतरिक्ष से नीचे कूदने के बारे में क्या आपने कभी सोचा है। शायद ही आपने कभी सोचा होगा, लेकिन एक शख्स ने यह कारनामा कर के दिखाया है। दरअसल, शख्स ने स्पेस से धरती पर छलांग लगाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: August 10, 2024 18:59 IST
स्पेस से छलांग लगाता हुआ शख्स- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA स्पेस से छलांग लगाता हुआ शख्स

स्पेस को लेकर पूरी दुनियाभर में रिसर्च चल रही है। इंसान हमेशा अंतरिक्ष के रहस्यमयी पर्दों को दिन प्रति दिन हटाने की कोशिश में लगा हुआ है। चांद पर जीवन की तलाश से लेकर सूरज तक पहुंचने के लिए इंसान रोज स्पेस की जानकारियां जुटाने में लगा हुआ है। स्पेस रिसर्च के इतिहास नए-नए पन्नों को जोड़ते जा रहा है। इसी बीच स्पेस के इतिहास में एक और शानदार पन्ना जुड़ गया है। इस पन्ने में अंतरिक्ष से धरती पर छलांग लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विशेष स्पेस सूट पहनकर लगाई छलांग

वीडियो में एक शख्स अंतरिक्ष से धरती पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। स्पेस से छलांग लगाने वाले इस शख्स ने सवा लाख फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई से छलांग लगाई है। इस कारनामे को अंजाम देने वाले शख्स का नाम फेलिक्स बाउमगार्टनर है। फेलिक्स ने धरती के सतह से 1 लाख 27 हजार 852 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। इसके लिए उन्होंने एक खास तरह के बलून और स्पेस सूट का इस्तेमाल किया। जिसमें हिलियम गैस भरा हुआ था। फेलिक्स ने इस खास गुब्बारे में बैठकर ही पृथ्वी के वायुमंडल की एक और निचली परत समताप मंडल की सैर की, जहां धरती का गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है। इस मंडल में सबसे खास बात यह है कि इस जगह पर जो भी नीचे की तरफ छलांग लगाता है, वह नीचे ही खींचा चला जाता है। जबकि स्पेस में अर्थ का ग्रेविटी काम नहीं करता और यहां कोई भी वस्तु हवा में ही तैरते रहती है।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

स्पेस से धरती पर छलांग लगाने का यह वीडियो साल 2012 का है, जिसे सोशल मीडिया पर हाल में ही अपलोड किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि फेलिक्स ने जब स्पेस से धरती की ओर छलांग लगाई तो वह साउंड की स्पीड से भी तेज नीचे की तरफ आ रहे थे। यानी कि उन्होंने आवाज की गति को भी पीछे छोड़ दिया था। फेलिक्स स्पेस से धरती पर सफलतापूर्वक लैंड कर गए। स्पेस से धरती पर लैंड करने के बाद उन्होंने स्पेस एजेंसी को अपने अनुभव के बारे में बताया। फेलिक्स ने बताया कि छलांग के दौरान जब वे धरती की तरफ नीचे बढ़ रहे थे तब आसमान कई बार उनकी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं।

ये भी पढ़ें:

स्कूली बच्चों से जब पूछे गए मामूली से सवाल, ऐसे-ऐसे मिले जवाब कि सुनकर हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल

आंखों पर काला चश्मा पहने ईंट भट्टे पर काम करते नजर आई राजस्थानी बहू, Video देख हट नहीं रही लोगों की नजरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement