Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. SpiceJet का अनोखा सफर, बाथरूम में बैठकर यात्री को करना पड़ा ट्रैवल, वजह कर देगा आपको भी हैरान

SpiceJet का अनोखा सफर, बाथरूम में बैठकर यात्री को करना पड़ा ट्रैवल, वजह कर देगा आपको भी हैरान

मुंबई से बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट फ्लाइट में एक यात्री को पूरा सफर बाथरूम के अंदर बैठकर करना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शौचालय के दरवाजे के लॉक में कुछ कथित खराबी आ गई थी।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jan 17, 2024 13:19 IST, Updated : Jan 17, 2024 13:19 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

दुनिया में ट्रैवल करने के लिए अलग-अलग मोड मौजूद हैं। कोई बस या कार से ट्रैवल करना पसंद करता है तो कोई ट्रेन या फिर प्लेन से सफर करता है। लोग अपनी सुविधा के मुताबिक अपना ट्रांसपोर्ट मोड चुनते हैं। मगर सोचिए आपने ट्रैवल करने के लिए अच्छा-खासा पैसा खर्च किया ताकि आप आराम से सफर कर सके मगर आपको शौचालय में बैठकर पूरा सफर करना पड़े तो कैसा लगेगा। ऐसा एक यात्री के साथ हुआ जो स्पाइसजेट की फ्लाइट में सफर कर रहा था। आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है?

क्यों शौचालय में करना पड़ा सफर

यह घटना बीते मंगलवार की है जब 2 बजे प्लेन के उड़ान भरने के बाद एक यात्री शौचालय के लिए गया। शख्स ने शौचालय में जाने के बाद दरवाजा लॉक किया। मगर उसकी दिक्कत तब शुरू हुई जब उसने दरवाजे को अनलॉक करने की कोशिश की। दरवाजे के लॉक में कथित खराबी आ जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल पाया और उसे पूरा सफर बाथरूम के अंदर बैठकर ही करना पड़ा। शख्स तब बाहर निकल पाया जब टेक्निशियन ने दरवाजा खोला।

यात्री को दिए लेटर में क्या लिखा?

बाथरूम में फंसे यात्री की मदद के लिए क्रू मेंबर वहां मौजूद रहें। उन्होंने शख्स को हाथ से लेटर लिखकर उसकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया। उस लेटर में उन्होंने लिखा कि, 'सर हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की मगर नहीं खोल पाएं। आप घबराइए मत, हम कुछ ही समय में नीचे उतर जाएंगे। आपस कमोड को बंद करके उसपर बैठ जाइए और खुद को सुरक्षित कीजिए। जैसे ही प्लेन का मेन डोर खुलेगा और एक इंजीनियर आएगा। आप घबराइए मत।'

यात्री को दिया हुआ लेटर

Image Source : ANI
यात्री को दिया हुआ लेटर

स्पाइसजेट ने क्या बताया?

इस मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, '16 जनवरी को मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में एक यात्री दुर्भाग्य से लगभग एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसा रहा जब विमान हवा में था और दरवाजे (बाथरूम के) में खराबी आ गई थी। पूरी यात्रा के दौरान हमारे दल ने यात्री को सहायता के साथ गाइड किया। प्लेन के उतरने पर एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला, और यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मिली दी गई।'

उन्होंने यह भी बताया कि, उस यात्री को पूरे पैसे रिफंड कर दिए गए हैं।

(इनपुट: एएनआई)

ये भी पढ़ें-

Video: बंदे ने Parle-G बिस्किट से बनाई राम मंदिर की रेप्लिका, लोगों ने तारीफ के साथ दी जरूरी सलाह

शादी के लिए किसकी कुंडली मिलानी ज्यादा जरूरी, शख्स ने बताया अपना नजरिया, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement