Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिना हेलमेट प्रेमिका के साथ उड़ा रहा था गुलछर्रे, ट्रैफिक पुलिस ने पत्नी को फोटो समेत भेज दिया चालान

बिना हेलमेट प्रेमिका के साथ उड़ा रहा था गुलछर्रे, ट्रैफिक पुलिस ने पत्नी को फोटो समेत भेज दिया चालान

केरल में एक गजब का मामला सामने आया है। यहां पर ट्रैफिक वालों ने एक शख्स के घर चालान के साथ CCTV में कैद फोटो भी भेज दिया। चालान और फोटो दोनों उसकी पत्नी को मिला जिसके बाद घर में बवाल मच गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 11, 2023 12:05 IST, Updated : May 11, 2023 12:05 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : TWITTER सांकेतिक फोटो।

अपने पार्टनर को धोखा देना कभी भी किसी के लिए अच्छा नहीं हो सकता। आप लाख इस चीज को छुपा लें लेकिन एक न एक दिन यह बात आपके जीवनसाथी को पता चल ही जाता है। हाल में ही केरल के तिरुवनंतपुरम से एक मजेदार घटना सामने आई है। यहां पर एक पति अपनी पत्नी को धोखा देते हुए पकड़ा गया। इस घटना में सबसे बड़ी चीज ये है कि शख्स की धोखेबाजी ट्रैफिक में लगे स्पीड कैमरे की वजह से पकड़ी गई है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। ये बात बिल्कुल सच है।

पत्नी को दे रहा था धोखा, घर पर चालान सहित दूसरी महिला के साथ आई फोटो

दरअसल, केरल के ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने एक व्यक्ति के घर चालान भेजा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने चालान के साथ CCTV में कैद फोटो को भी भेजा दिया। व्यक्ति जिस गाड़ी को चला रहा है वह गाड़ी उसकी पत्नी के नाम पर थी इसलिए चालान सीधे उसकी पत्नी के हाथों में थमाई गई। जब पत्नी ने चालान के साथ आए उस फोटो को देखा तो वह देखकर सन्न रह गई। फोटो में उसका पति एक दूसरी महिला के साथ बिना हेलमेट स्कूटर चलाकर जा रहा था और चालान भी इसी बात के लिए कटा था क्यों कि दोनों लोग बिना हेलमेट के ही सवारी कर रहे थे।

महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया

फिर क्या था पत्नी फोटो देखते ही आग बबूला हो गई और पति से दूसरी महिला के बारे में पूछने लगी। पति ने अपनी पत्नी को बताया कि स्कूटर पर बैठी महिला एक राहगीर थी और वह सिर्फ उसे लिफ्ट दे रहा था। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में जमकर कहासुनी हुई। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने इस बात के लिए उसे और उसके बच्चे को पीटा। पत्नी ने कर्माना पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:

दादी ने फ्रेंच शख्स से पंजाबी में किया बात, Video देख लोग बोले- प्यार की कोई भाषा नहीं होती

भांजी की शादी में झूमकर नाच रहे थे इंजीनियर मामा, अचानक बैठे फिर हो गई मौत, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement