बस और ट्रेन में सफर करते समय या फिर किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर आपने देखा होगा कि लोगों को बोलकर या बोर्ड के जरिए चोरों के खिलाफ सतर्क किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसी जगहों पर चोरी की संभावनाएं ज्यादा होती हैं और लोगों की अनदेखी के कारण उनकी जेब साफ कर दी जाती है। मगर शायद ही किसी ने सुना या फिर देखा होगा कि मेट्रो स्टेशन पर भी अब चोरी होने लगी है। अगर आपने ऐसा कभी नहीं देखा है तो फिर यह वायरल वीडियो जरूर देखिए जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
मेट्रो स्टेशन पर खड़े एक शख्स ने नोटिस किया होगा कि दो महिलाएं वहां खड़े होकर सही मौके का इंतजार कर रही हैं और मौका मिलते ही वहां चोरी कर रही हैं। ऐसा देखने के बाद शख्स ने कैमरे में इसको रिकॉर्ड करने का सोचा। वायरल वीडियो में शख्स दिखाता है कि कैसे दो महिलाएं मेट्रो के आते ही एक महिला के पीछे लग जाती हैं। इसके बाद नजर आता है कि दोनों महिलाएं मेट्रो में चढ़ने के बहाने उस महिला के काफी नजदीक खड़ी हो जाती हैं और उसमें से एक महिला उसके पर्स में से चोरी करती हैं। वीडियो बना रहा शख्स यह सब होते हुए देख रहा होता है और आखिर में उस महिला को बता देता है कि उसके पर्स से चोरी की गई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 1.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पहले ये पैसा मांगते थे, अब इनका जॉब अपग्रेड हो गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे तो लाइव कैमरे में भी नहीं दिखा, कितने प्रोफेशनल हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो में कुछ ना कुछ होता ही रहता है।
ये भी पढ़ें-
अरे ये चिकन और मटन कब से वेज हो गया? वायरल फोटो देखने के बाद दिमाग में आएगा यही सवाल
बच्चे की कॉपी चेक करते ही टीचर की निकल पड़ी हंसी, Video देख लोग बोले- 'बैकबेंचर का बेटा होगा'