Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: फायर शॉट लगा रहा था शख्स, पेग गिरने के चलते लगी आग, मुंह से लेकर छाती तक झुलसा

VIDEO: फायर शॉट लगा रहा था शख्स, पेग गिरने के चलते लगी आग, मुंह से लेकर छाती तक झुलसा

दारू पार्टी के दौरान एक शख्स को उसकी लापरवाही इतनी भारी पड़ती है कि वह जलते-जलते बचता है। शख्स फायर शॉट लगाने के चक्कर में अपने शरीर में आग लगा बैठता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 26, 2024 20:00 IST, Updated : Nov 26, 2024 20:00 IST
फायर शॉट लगाने के दौरान शख्स के साथ हुआ हादसा
Image Source : SOCIAL MEDIA फायर शॉट लगाने के दौरान शख्स के साथ हुआ हादसा

खुशी के मौके पर की गई लापरवाही कभी-कभी इतनी भारी पड़ती है कि लोगों की जान तक आफत में पड़ जाती है। इसी से जुड़ूा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स को फायर शॉट पेग लगाना इतना भारी पड़ गया कि वह आग की चपेट में आ गया और मुंह से लेकर छाती तक वह झुलस गया। इस हादसे का वीडियो बहुत तेजी से सर्कुलेट हो रहा है।

पार्टी के वक्त निपटाए जा रहे थे पेग, तभी हुआ कुछ ऐसा...

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पार्टी के दौरान चार दोस्त बंद कमरे में शराब पी रहे हैं। तभी उनमें से एक को इतना जोश आ जाता है कि वह फायर शॉट लगाने को तैयार हो जाता है। वैसे शराब पीने के बाद लोग बहकावे में कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में ही ये शख्स भी फायर शॉट्स लगाने को तैयार हो गया। शख्स के साथ बैठा उसका एक दोस्त छोटा सा पेग बनाकर उसके पेग में आग लगा देता है। जिसके बाद उस शख्स को ये फायर शॉट पेग पीना होता है। शख्स शराब की ग्लास उठाकर अपने दोस्तों के साथ चीयर्स करता है और तुरंत ही पेग उठाकर नीट पी जाता है। लेकिन इसी जोश में शराब में छलककर उसके मुंह से होते हुए छाती पर गिर जाती है। तभी पेग में लगी आग शराब के साथ ही शख्स के मुंह से लेकर उसके सीने तक पकड़ लेती है। 

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यह देख वहां बैठे शख्स के दोस्त घबरा जाते हैं और तुरंत ही उसके शरीर में लगे आग को बुझाने की कोशिश करने लगते हैं। जैसे-तैसे वे आग को बुझा तो देते हैं लेकिन तब तक शख्स का मुंह और सीना थोड़ी सा झुलस गया होता है। आग बुझने के बाद शख्स मुंह बनाकर बैठ जाता है और उसके दोस्त जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @allrounderviral नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। 

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने खूब लिए मजे

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर शख्स के खूब मजे भी लिया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - वाह! क्या पेग है, छाती के सारे बाल जल गए। दूसरे ने लिखा - इन लोगों को बोलते हैं उड़ता तीर लेना। तीसरे ने लिखा - कहां से आते हैं ऐसे लोग। चौथे ने लिखा - इसके फेफड़े बचे या नहीं। पांचवें ने लिखा - अब इसके अंदर का कीड़ा शांत हो गया होगा।

ये भी पढ़ें:

Veg Vs NonVeg: दावत उड़ाने पहुंचे लोग नॉनवेज पर ऐसे टूटे कि झटके में साफ हो गए सारे स्टॉल, एक-दूसरे के प्लेट से भी हुई छीना-झपटी

खाने के लिए नहीं बल्कि इस काम में इस्तेमाल होती थी रुमाली रोटी, पता चलते ही आज से छोड़ देंगे खाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement