Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सुसाइड करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, लोग मोबाइल से करते रहे रिकॉर्ड, देखें मौत का यह Live Video

सुसाइड करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, लोग मोबाइल से करते रहे रिकॉर्ड, देखें मौत का यह Live Video

सोशल मीडिया पर सुसाइड करने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स सड़क किनारे बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन तार को छू लेता है। जबकि वहां मौजूद लोग नीचे खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 02, 2023 14:42 IST, Updated : Aug 02, 2023 15:01 IST
सांकेतिक तस्वीर।
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर।

आज कल लोगों में इंसानियत बिल्कुल खत्म हो गई है। किसी को किसी से कई मतलब नहीं रह गया है। सब यहां पर तमाशा देखने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में लगे हुए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खुदकुशी कर रहा है और बाकी के लोग चुपचाप वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं।

Related Stories

युवक पोल पर चढ़कर छू लिया हाईटेंशन तार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है और वह धीरे-धीरे तार के करीब जा रहा है। जिसके बाद शख्स खंभे पर लगे हाईटेंशन तार को छू लेता है। हाईटेंशन तार से आग निकलने लगता है और शख्स के पूरे शरीर में आग लग जाता है। शख्स जलते हुए नीचे जमीन पर गिरता है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बिजली के खंभे के नीचे कई लोग मौके पर मौजूद भी हैं लेकिन उनमें से किसी ने भी शख्स को आत्महत्या करने से नहीं रोका। वह वहां खड़े होकर चुपचाप वीडियो बनाते रहे। इधर, शख्स ने हाईटेंशन तार छूकर खुदकुशी कर ली लेकिन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा। सबने वीडियो को अपने-अपने कैमरे कैद किया और शख्स को मरने दिया।    

लोगों ने इस तरह से दिए रिएक्शन

इस वीडियो को ट्विटर पर @BrutalCams नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.4 मिलियन लोगों ने देखा और 24 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- इंसानों को आखिर क्या हो गया है। दूसरे ने लिखा- लोगों में दया भावना और भाईचारा खत्म हो गया है और सबको बस खुद की पड़ी हुई है। जबकि कई लोग पूछ रहे हैं कि शख्स ने सुसाइड क्यों किया।

ये भी पढ़ें:

मार्केट में आया बंदर डांस, उछल-उछल कर नाचते दिखे चचा, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

हैट पहने भगत सिंह की ये मशहूर फोटो जानें कब और कहां खींची गई थी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement