Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'बस यही बाकी रह गया था', टॉयलेट धोने वाले ब्रश से दांत साफ करने लगा शख्स, Video पर लोगों ने मचाया हाय-तौबा

'बस यही बाकी रह गया था', टॉयलेट धोने वाले ब्रश से दांत साफ करने लगा शख्स, Video पर लोगों ने मचाया हाय-तौबा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल में ही एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें एक आदमी टॉयलेट धोने वाले ब्रश से अपने दांत साफ करते हुए नजर आया। शख्स की इस हरकत को देख लोगों को पुनीत सुपरस्टार की याद आ गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 23, 2024 11:51 IST, Updated : Dec 23, 2024 11:52 IST
टॉयलेट ब्रश से दांत साफ करते दिखा शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA टॉयलेट ब्रश से दांत साफ करते दिखा शख्स

दुनिया का ऐसा कोई भी कर्म अब नहीं बचा है, जो रील बनाने वाले लोगों ने वायरल होने के लिए ना किया हो। कुछ ऐसा ही धत्तकर्म करते हुए एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स बहुत ही ऊटपटांग हरकतें करते दिख रहा है। दरअसल, शख्स टॉयलेट धोने वाले ब्रश से अपने दांत साफ करते हुए दिख रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि पता नहीं ये टॉयलेट का ब्रश कहां-कहां इस्तेमाल किया गया हो।

Related Stories

शख्स ने टॉयलेट वाले ब्रश से किया दांत साफ

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क किनारे बैठा हुआ है और उसने अपने हाथ में टॉयलेट साफ करने वाला ब्रश पकड़ा हुआ है। शख्स उस ब्रश को ना सिर्फ पकड़े हुए है बल्कि उससे वह अपने दांत भी साफ कर रहा है। वह बाकायदा अपने दांतों में ब्रश घुमाते हुए उन्हें रगड़-रगड़कर साफ कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह टॉयलेट वाला ब्रश उसके मुंह में ढंग से घुस भी नहीं पा रहा है। लेकिन फिर भी वह उससे अपने दातों को साफ कर रहा है। अपने दातों को साफ कर लेने के बाद वह शख्स सामने लगे एक पाइप से पानी लेकर कुल्ला करता है और फिर एक अंडरवियर से अपना मुंह पोछ लेता है।  

वीडियो पर लोगों ने कुछ इस तरह से किया रिएक्ट

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को पुनीत सुपरस्टार की याद आ गई और लोग इस शख्स की तुलना पुनीत सुपरस्टार से करने लगे। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ricoeur_suave नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर उस शख्स के खूब मजे भी लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हए लिखा- गनीमत है कि वह ब्रश कर रहा है। दूसरे ने लिखा- फिर तो इसने मंजन की जगह हार्पिक लगाया होगा।

ये भी पढ़ें:

मुंह में आनार रख बारात में जमकर नाचा शख्स, Video देख लोगों ने बताया यमराज का भतीजा

लो भई आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, Video शेयर कर दी गुड न्यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement