कहते हैं ना कि ज्ञान होना ही सबकुछ नहीं है। ज्ञान के साथ-साथ अनुभव भी होना चाहिए। इस बात को सही साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अपनी साइकिल पर लादकर गैस सिलेंडर ले जा रहा था, तभी सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए शख्स हर पैंतरे को अपनाता है लेकिन आग बुझ नहीं पाती। फिर एक शख्स अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लेता है। यह देख दूसरे लोग हैरान रह जाते हैं।
आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी साइकिल पर एक गैस सिलेंडर को लादकर ले जा रहा होता है। तभी अचानक से उस गैस सिलेंडर में आग लग जाती है। शख्स सबसे पहले अपने साइकिल को दूर फेंकता है फिर आग को बुझाने के लिए शख्स उस सिलेंडर पर पानी डालता है लेकिन आग नहीं बुझती। यह देख मदद के लिए दो-चार लोग और भी आते हैं और सिलेंडर पर पानी छिड़कने लगते हैं। इससे आग और भी उग्र हो जाती है। फिर सिलेंडर को लोग तालाब में डूबो देते हैं फिर भी आग नहीं बुझती। हर जुगत लगाने के बाद भी आग नहीं बुझती तब लोग उस सिलेंडर में लगी आग को पत्ते से बुझाने की कोशिश करते हैं। आग फिर भी नहीं बुझती।
एक जुगाड़ कर गया काम और बुझ गई आग
जब आग नहीं बुझती तब लोग थक कर बैठ जाते हैं। फिर एक अन्य शख्स उनके पास आता है और अपनी सूझबूझ दिखाता है। वह अपने हाथ में एक गीला बोड़ा लिए होता है। वह आते ही सिलेंडर के चारो तरफ से बोड़े से ढक जाता है। आग और ऑक्सीजन का संपर्क खत्म हो जाता है और सिलेंडर में लगी आग बुझ जाती है। ऐसे हालात में क्या करना चाहिए ये शख्स को बेहतर तरीके से पता था। तभी वह आग को बुझाने में कामयाब हो पाया। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ScienceGuys_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें:
ये क्या! माथे पर बनवा लिया Insta प्रोफाइल का QR कोड, यूजर्स ने कहा- 'दुआ करो...'