Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बेरहम दुनिया...शौक पूरा करने के लिए बंदे ने 4 पालतू कुत्तों को रख दिया गिरवी पर

बेरहम दुनिया...शौक पूरा करने के लिए बंदे ने 4 पालतू कुत्तों को रख दिया गिरवी पर

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक कपल नई कार के सामने खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहा है और उनके सामने पिंजरे में बंद 4 पीटबुल पपी रखे हुए हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 26, 2023 9:30 IST, Updated : Apr 26, 2023 9:30 IST
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Image Source : TWITTER ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इंसान जिस चीज को अपने पास रखता है उससे उसे लगाव हो जाता है और वह कभी भी उससे अलग नहीं होना चाहता। जैसे कुछ लोगों के लिए उनके दिल के सबसे करीब उनके पालतू जानवर होते हैं। वह अपने पालतू जानवरों को अपने बच्चों से कम नहीं समझते। हमेशा अपने से चिपका कर रखते हैं। ऐसे में उनसे उनकी अजीज चीज को दूर कर देना उनके लिए बेहद दर्द भरा होता है। लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्त के आगे ये सब बिल्कुल भी नहीं देखते। वह इतने कठोर दिल के होते हैं कि उन्हें किसी से लगाव हो ही नहीं सकता।

ये है पूरा मामला

ऐसा ही कुछ अमेरिका के इस व्यक्ति ने कर डाला है। दरअसल, इस व्यक्ति ने अपने शौक पूरे करने के लिए अपने क्यूट से दिखने वाले 4 पिटबुल पपी को गिरवी पर रख आया। बता दें कि इस शख्स का सपना था कि वह अपने लिए एक नई कार खरीदे इसलिए वह कार के शोरूम पर वहां के मालिक को अपने 4 पिटबुल पपी को शोरूम मालिक के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक,  मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है। जहां एक शख्स के पास 4 पिटबुल डॉग थे, जिनसे वह अपने बच्चों की तरह प्यार करता था। फिर एक दिन उस शख्स को खुद के लिए नई कार खरीदने की सुझी। शख्स के पास उतने पैसे नहीं थे कि वह नई कार तुरंत उठा सके इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ कार शोरूम गया और अपने 4 पालतू कुत्तों को डाउनपेमेंट के तौर पर देने की बात कर के आ गया। कमाल की बात तो यह है कि कार के शोरूम का मालिक इसके लिए मान भी गया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह इमोशनल तस्वीर

इस पूरे घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ट्विटर पर एक फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें एक कपल अपनी नई कार के साथ खड़ा दिख रहा है। उनके साथ चारों पिटबुल डॉग एक पिंजरे में बंद है, और उनके सामने बैठे हुए हैं। इन कुत्तों को शख्स ने डाउन पेमेंट के रूप में जमा कराया है और अपने शोक को पूरा करने के लिए उसने लग्जरी निसान अल्टिमा कार खरीदी है। 

वायरल तस्वीर पर लोगों ने किया कमेंट

इस तस्वीर को ट्विटर पर 'प्यूबिटी' (@pubity) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस फोटो को 14 हजार लोगों ने देखा है और 132 लोगों ने लाइक भी किया है। फोटो को देखने के बाद कई लोग शख्स की आलोचना कर रहे तो कई लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस बंदे के दिमाग की दाद दे रहे हैं।  एक यूजर ने कहा कि शख्स ने उनकी भलाई के लिए उन कुत्तों को कार डीलर के पास छोड़ कर आया है क्योकि उसे पता है कि वहां पर वह काफी अच्छी तरह रहेंगे और उन्हें अच्छा खाना भी मिलेगा और इधर उसका शौक भी पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अगर आप उन कुत्तों को पाल नहीं सकते तो किसी और को दान में दे दीजिए, कम से कम उनका ख्याल तो रखेगा।

ये भी पढ़ें:

कोयला खदान में काम कर रहे मजदूर पर गिरी बिजली, CCTV में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला Video, देखें

लड़की को बुलेट की टंकी पर बैठाकर युवक ने दौड़ाई बाइक, वायरल हो रहा कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail