सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चला रहा है। यह नजारा देखकर न सिर्फ सड़क पर मौजूद लोग दंग रह गए, बल्कि इंटरनेट पर यह वीडियो देखने वाली पब्लिक भी हैरत में पड़ गई। इस वीडियो ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स और रिएक्शन्स की बाढ़ ला दी।
सिर पर एक बड़ा सा रेफ्रिजरेटर रख साइकिल चलाते दिखा शख्स
वायरल वीडियो में एक शख्स साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है, और उसके सिर पर एक बड़ा सा रेफ्रिजरेटर बैलेंस किया हुआ है। सबसे हैरानी की बात यह है कि वह न सिर्फ साइकिल को आसानी से चला रहा है, बल्कि व्यस्त सड़कों पर भी उसका बैलेंस बिल्कुल परफेक्ट है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @CollinRugg नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा था, "दुनिया की सबसे मजबूत गर्दन।" वीडियो में लिखे टेक्स्ट के अनुसार, यह घटना न्यूयॉर्क सिटी की बताई जा रही है।
वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे "फिजिक्स के नियमों को चुनौती" बता रहा है, तो कोई इस शख्स को "सर्कस में भर्ती" होने की सलाह दे रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी हैरानी और हंसी को कमेंट्स के जरिए बयां किया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "यह रियल नहीं हो सकता? यह पागलपन है!" दूसरे ने लिखा- "कोई चांस ही नहीं कि यह असली हो।" तीसरे ने लिखा- "उसके सिर पर पहली बार में यह कैसे आया?" चौथे ने लिखा- "यार को कर्ट एंगल की गर्दन की ताकत मिल गई।" पांचवें ने लिखा- "इस शख्स को सर्कस में भर्ती होना चाहिए।" इन कमेंट्स से साफ है कि लोग इस कारनामे को देखकर न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि इसे हल्के-फुल्के अंदाज में भी ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो इस शख्स की ताकत और बैलेंस की तारीफ करते हुए इसे "असली बाहुबली" का खिताब तक दे दिया।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
कहां है दुनिया का सबसे बड़ा पिरामिड, अगर मिस्र पता है तो गलत हैं आप