करतब दिखाने वाले अधिकतर लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें आम जिंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। वे हमेशा खतरनाक से खतरनाक करतब दिखाते रहते हैं। अपने जिंदगी में वे जितना रोमांच भरते हैं, उन्हें उतना ही ज्यादा मजा आता है। अब इस शख्स को ही देख लीजिए, जो कैमरे पर ऐसी हरकतें कर रहा है। जिसे कोई भी आम आदमी नहीं कर सकता। ऐसा करना पागलपन से भी कम नहीं है। लेकिन यह शख्स करतब दिखाने में इतना माहिर है कि उसे अपनी जान की भी फिक्र नहीं हैं। फिक्र भी क्यों हो, जब शख्स को अपने ऊपर इतना भरोसा है कि वह जो करतब दिखा रहा है, उससे उसे कुछ भी नहीं हो सकता।
खतरनाक करतब दिखाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक लकड़ी को अपने एक हाथ के बित्ते से उसे माप रहा है और साथ में दूसरे हाथ से उस पर लकड़ी काटने वाले दरांती से वार भी कर रहा है। इतना खतरनाक काम वह ऐसे खेल-खेल में कर रहा है कि अगर दरांती जरा सा भी इधर-उधर लग गई तो उसकी उंगली उसके हाथ से कटकर अलग हो जाएगी। लेकिन वह शख्स दनादन अपने उंगली के पास ही दरांती से वार किए जा रहा है और उसे कुछ हो भी नहीं रहा। शख्स का अंदाज इतना सटीक है कि वह ऐसे तीन चार बार कर के दिखाता है और उसे कुछ भी नहीं होता।
वीडियो देख लोगों को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन
ऐसे खतरनाक करतब दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं। खुद पर जब इस शख्स जितना ही भरोसा हो तभी ऐसे करतब दिखाने चाहिए। इस खौफनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mikechinavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है और वे इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
सबसे ज्यादा Oxygen हमें कहां से मिलता है, हवा मत कहना