
चटनी पिसने के लिए हम आमतौर पर मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा क्या कोई और तरीका है, जिससे चटनी पिसी जा सकती है। एक और पारंपरिक तरीका है और वह है सील-बट्टे पर चटनी पीसना। लेकिन इसमें मेहनत के साथ-साथ समय भी बहुत लगता है। इसके अलावा चटनी पिसने का एक और तरीका एक शख्स ने खोज डाला है। जिसमें वह लहसुन और मिर्ची की चटनी ट्रक से पिसते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल, इस निंजा टेक्निक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शख्स ने बताया चटनी पीसने का एक और तरीका
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लहसुन और मिर्ची की चटनी पीसने के लिए एक प्लास्टिक की बोतल में लहसुन और मिर्ची को भर लेता है। फिर उसके ऊपर एक ट्रक के टायर को चढ़वा देता है। ऐसे ही दो-तीन बार करने के बाद बोतल में रखा लहसुन और मिर्ची पिसकर चटनी बन जाता है।
चटनी बनाने की इस निंजा तकनीक के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये तो ट्रक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। दूसरे ने लिखा- जितने में ट्रक आएगी, उतने में मिक्सर की एक कंपनी खुल जाएगी। तीसरे ने लिखा- क्या तरीका बताया है भाई तुमने।
ये भी पढ़ें: