Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कैप्टन कूल के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फोटो देख फैन्स बोलें- OG is Back

कैप्टन कूल के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फोटो देख फैन्स बोलें- OG is Back

महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके लंबे बालों को देखने के बाद फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 03, 2023 13:09 IST, Updated : Oct 03, 2023 13:09 IST
नए लुक में नजर आए कैप्टन कूल
Image Source : AALIM HAKIM INSTAGRAM नए लुक में नजर आए कैप्टन कूल

क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा तो हमेशा ही होती रहती है। सोशल मीडिया पर हर दिन उनके फैंस कुछ ना कुछ पोस्ट डालते ही रहते हैं और उनकी तारीफ करते रहते हैं। मगर अभी सोशल मीडिया पर धोनी के नए लुक की कुछ तस्वीरें आई हैं जिसने दुनिया को पागल कर रखा है। उनके इस नए लुक को देखने के बाद अब हर कोई यह अंदाजा लगा रहा है कि जल्द ही उनका धोनी पुरान वाले यानी लंबे बालों वाले लुक में नजर आएंगे। मगर आपको बता दें कि उनका यह नया लुक एक विज्ञापन शूट के लिए है।

आलिम हकीम ने डाला पोस्ट

धोनी के नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आलिम हकीम नाम के एक हेयर स्टाइलिस्ट ने साझा की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा कि, 'किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करना एक अद्भुत अवसर होता है। और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा कि मुझे उनके बालों को स्टाइल देने का मौका मिला।'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि, 'मैं माही भाई के लंबे बालों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। हमने बालों के लिए एक बिल्कुल नया डिजाइन तय किया। मुझे माही भाई के बालों को स्टाइल देने में बहुत मजा आया।'

देखिए माही का नया लुक

लुक देख अनिल कपूर ने किया कमेंट

बता दें कि इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 88 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद फिल्म स्टार अनिल कपूर ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- ये बहुत अच्छे लग रहे हैं, शानदार हेयर कट और आलिम टच। तो वहीं एक फैन ने लिखा कि आज इंटरनेट ब्लास्ट होने वाला है। इसके अलावा एक दूसरे फैन ने लिखा कि- 2007 वाला धोनी है। आपको धोनी का यह नया लुक कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: पुलिस कपल के प्री-वेडिंग शूट का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया

Insta Live Session: फैन कर रहा था अवनीत कौर से बात, मां ने अचानक जड़ा थप्पड़ और पूछा 'कौन है ये?'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement