Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 9 साल से बाबा की खोपड़ी पर बैठा है ये कबूतर, महाकुंभ में आए एक और संन्यासी का Video हुआ वायरल

9 साल से बाबा की खोपड़ी पर बैठा है ये कबूतर, महाकुंभ में आए एक और संन्यासी का Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक संन्यासी को अपने सिर पर कबूतर लेकर चलते हुए देखा जा सकता है। इन बाबा जी को लोग "कबूतर वाले बाबा" के नाम से जानते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 17, 2025 23:57 IST, Updated : Jan 18, 2025 7:45 IST
महाकुंभ में वायरल हुए कबूतर वाले बाबा
Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ में वायरल हुए कबूतर वाले बाबा

हिंदुओं के आस्था का प्रमाण इस वक्त आपको प्रयागराज के महाकुंभ में देखने को मिल रह होगा। जहां दुनिया की मोह-माया त्याग कर एक से बड़े एक संन्यासी पहुंचे हुए हैं। सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष माला बेचने वाली खूबसूरत लड़की से लेकर IITian बाबा खूब छाए हुए हैं। इन सबके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कबूतर वाले बाबा भी खूब छाए हुए हैं। जिन्हें "कबूतर वाले बाबा" या फिर कबूतर संत के नाम से जाना जा रहा है।

कबूतर प्रेम को लेकर क्या बोले बाबा

वीडियो में कबूतर वाले बाबा के सिर पर एक कबूतर को बैठा हुआ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये कबूतर बाबा के साथ पिछले 9 साल से है और उनके साथ हर वक्त रहता है। खाते-पीते, सोते-जागते हर वक्त वह बाबा के साथ रहता है। कबूतर प्रेम को लेकर बाबा का कहना है कि कबूतर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। जो सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा और दया का भाव सिखाता है। बता दें कि ये कबूतर वाले बाबा जी मशहूर जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज हैं और इनके कबूतर का नाम हरि पुरी है। 

बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बाबा जी ने अपने कबूतर के प्रति प्रेम को लेकर बताया कि उनका कबूतर उनके सिर पर पिछले 8-9 साल से सवार है और उन्हें इस बात से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि, “जीवित प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है, जो मैं कर रहा हूं। सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया रखना चहिए और उनकी देखभाल दिखाना हमारी ही जिम्मेदारी है। इस जीवन में हमारा लक्ष्य जीवित प्राणियों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना ही होना चाहिए।” इस वक्त बाबा का वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। लेकिन हम आपके लिए इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किए गए @LekhramSah21745 नाम के अकाउंट से लिया है। 

ये भी पढ़ें:

फ्लाइट में Video बना रहा था शख्स, एयर होस्टेस की नजर पड़ते ही मन में फूटने लगे लड्डू लेकिन अगले ही पल सारे सपने हुए चकनाचूर

VIDEO: गांव वालों को हल्के में ना लेना! क्रिकेट टूर्नामेंट में चौके-छक्के पर कमर हिलाने के लिए बुला ली चीयरलीडर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement