Magarmach Ka Video: मगरमच्छ जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है। एक कहावत भी है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करते। यानी पानी के अंदर मगरमच्छ को हरा पाना लगभग हर किसी जानवर के लिए नामुमकिन है। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जहां मगरमच्छ की मौत हो जाती है। लेकिन ज्यादातर समय मगरमच्छ अपने पेट भरने के लिए अपने शिकार को दबोच ही लेता है। पानी में मगरमच्छ की रफ्तार बेहद तेज होती है। मगरमच्छ पानी में काफी फुर्तीले तरीके से शिकार करता है।
मगरमच्छ ने चीते को जबड़े में दबोचा
पानी में अपने शिकार को जबड़े में दबोचने के बाद मगरमच्छ अपने शिकार को सीधा पानी में खींचकर ले जाता है। लेकिन जैसे ही मगरमच्छ को लगता है कि सामने वाला जानवर थोड़ा बल का इस्तेमाल कर रहा है अपनी जान को बचाने के लिए तो मगरमच्छ पानी में ही डेथ फ्लिप मारता है और शिकार के चीथड़े उधेड़ देता है। जो वीडियो आज हमारे पास हैं इसमें आपको यह देखने को मिलेगा कि कैसे एक मगरमच्छ पानी पीने आए चीते का शिकार करता है और शिकार को पानी में घसीटते हुए लेकर जाता है।
चीते को घसीटते हुए ले गया पानी में
इस वीडियो का सीन किसी जंगल का है जहां नदी या तालाब किनारे चीता अपने झुंड के साथ पानी पीने आया होता है। इस दौरान पानी से अचानक मगरमच्छ निकलता है और चीते की गर्दन को दबोच लेता है। इसके बाद वह चीते को दो बार पटकता है और घसीटते हुए पानी के अंदर लेकर चला जाता है। इसके बाद वीडियो में आप देखेंगे कि चीते के अन्य साथी चीते के साथ पीछे खड़े हैं और शिकार को पानी के अंदर मगरमच्छ तेजी से लेकर जा रहा होता है। इस शिकार के वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
ये भी पढ़ें- Snake Viral Video: कोबरा और कोमोडो ड्रैगन के बीच खतरनाक लड़ाई, वीडियो हिला देगा आपको