Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. MBA, B.sc, BCA के बाद अब MA इंग्लिश चायवाली, लाखों रुपये की नौकरी छोड़ बेच रही चाय

MBA, B.sc, BCA के बाद अब MA इंग्लिश चायवाली, लाखों रुपये की नौकरी छोड़ बेच रही चाय

अब सोशल मीडिया के फ्रेम में एक नई चायवाली आ गई हैं। उन्हें लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: January 16, 2023 15:01 IST
Viral MA English Chaiwali- India TV Hindi
Image Source : LINKEDIN Viral MA English Chaiwali

एमए चायवाली इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। MBA Chaiwala, B.sc Chaiwali और Dipolma Chaiwala आपने इसे पहले कई बार इन नामों को सुना होगा। अब सोशल मीडिया के फ्रेम में एक नई चायवाली आ गई हैं। उन्हें लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं कि आखिर कौन है ये MA चायवाली।

कौन हैं MA english चायवाली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लड़की ने नौकरी छोड़कर चाय की दुकान खोल ली है। वहीं इंटरनेट पर उन्हें MA इंग्लिश चाय वाली के नाम से पुकारा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनका नाम शर्मिष्ठा घोष है। वह अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की हैं। शर्मिष्ठा घोष ने अपनी ब्रिटिश काउंसिल की नौकरी छोड़कर दिल्ली कैंट के गोपीनाथ बाज़ार में एक स्ट्रीट वेंडर पर चाय की एक छोटी सी दुकान शुरू की हैं। इस स्टार्टअप के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है। शर्मिष्ठा का सपना चायोस जैसा ब्रांड बनाना है।

कैसे छाई सोशल मीडिया पर
इस युवती की कहानी रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने लिंक्डइन पर शेयर की है। जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया। शर्मिष्ठा की स्टार्टअप की सभी ने तारीफ की। पोस्ट पर कई यूजर्स के रिएक्शन पढ़ने लायक है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement