
तुर्की आइसक्रीम जिसे दोंदुरमा भी कहते हैं। शायद आपने तुर्की आइसक्रीम की दुकानें देखी होंगी। जहां अक्सर दुकान के सामने मजेदार और ड्रामेबाजी वाले सीन देखने को मिलते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं। जहां कभी आइसक्रीम वाला अपने ग्राहकों को रिझाने की कोशिश करते दिखता है तो कभी आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की डांस करते हुए दिखती है। ऐसा ही एक वीडियो फिर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें एक आइसक्रीम वाली दुकान पर एक लड़की साड़ी पहने डांस करते हुए दिख रही है।
आइसक्रीम वाले के सामने लड़की ने किया जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपनी कातिलाना अदाओं के साथ आइसक्रीम वाले के सामने भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। डांस के दौरान लड़की के हाव-भाव और लचकती हुई पतली कमर को देख कोई भी उसका दीवाना हो जाएगा। फिर तो आइसक्रीम वाला अपनी आंखों के सामने ही उसे देख रहा है। सोचिए उसे इस वक्त कितना अच्छा लग रहा होगा।
वीडियो देख लोगों ने बना लिया Ice Cream बेचने का मन
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिल में अलग सी हलचल शुरू हो गई। लोग लड़की के डांस और उसकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने तो कमेंट बॉक्स में इतना तक कह दिया कि लगता है मुझे भी अब आइसक्रीम ही बेचना चाहिए। ऐसे ही तमाम लोगों ने लड़की का यह डांस वीडियो देख अपना भविष्य तय कर लिया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
शख्स ने एक झटके में हाथ से पकड़ लिया किंग कोबरा सांप, Video देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह