दिन और समय कोई सा भी हो, आप जब भी सोशल मीडिया पर जाएंगे, आपको कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा। हर दिन कुछ अलग और अनोखा, वीडियो या फिर फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाता है। किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ नजर आता है तो किसी फोटो में कुछ अनोखा नजर आ जाता है। सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो ही वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे तमाम वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें नजर आने वाला नजारा आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक शख्स कहीं जा रहा था और रास्ते में उसे कुछ ऐसा नजर आया जो उसने कभी नहीं देखा था। उसका वीडियो भी उसने बनाया जो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आता है कि एक जगह नारियल के पेड़ पर ही टावर लगा दिया गया है। वीडियो को बनाते हुए वह शख्स कहता है, 'ये गुड़गांव है और ये किस चीज का पेड़ है, ये नहीं पता है भाई मगर पेड़ के ऊपर ही नेटवर्क लगा दिया गया है। ये गुड़गांव और इसलिए कहता हूं कि गुड़गांव में कुछ भी पॉसिबल है। ये देखो नारियल के पेड़ के ऊपर नेटवर्क लग रहे हैं।' वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पेड़ के ऊपर नेटवर्क।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गुड़गांव में कुछ भी हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे ही साइबर सिटी नहीं बोलते। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो अलग ही सिस्टम है यार। चौथे यूजर ने लिखा- इस वजह से चिड़ियों को दिक्कत होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो पेड़ तो सुख जाएगा।
ये भी पढ़ें-
विदेशी श्रद्धालुओं पर भी छाया महाकुंभ का खुमार, भजन गाती हुई महिलाओं का Video हो रहा वायरल
गलत हुआ है भाई के साथ! वायरल Video देखकर लोगों ने कही ये बात, आपको भी आएगी हंसी