इस साल देश का 18वां लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया। तारीखों के ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां चुनाव के लिए और भी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं। सभी पार्टियां अपने मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश का एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल भाजपा ने अपने एक नेता को जैसे ही चुनाव के लिए टिकट टिकट दिया, वह भावुक हो गए और पार्टी के चुनाव चिह्न को दंडवत प्रणाम करने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
30 साल पुराने नेता को मिला टिकट
आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से भाजपा के नेता भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा को लोकसभा का टिकट मिला। भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा भाजपा, TDP और जनसेना के संयुक्त उम्मीदवार हैं। आपको बता दें कि भूपतिराजू पिछले 30 साल से भाजपा में काम कर रहे हैं और वर्तमान में आंध्र प्रदेश में भाजपा राज्य सचिव हैं। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो नरसापुरम से चुनाव लड़ने वाले हैं। सीट मिलने की खबर सुनते ही भूपतिराजू भावुक होकर भाजपा के चुनाव चिह्न को दंडवत प्रणाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को भूपितराजू श्रीनिवास वर्मा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा जीवन कमल को समर्पित है। यह मान्यता 30 वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।'
ये भी पढ़ें-
एक बाइक पर बैठे 2 कपल और करने लगे अश्लील हरकत, Video वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई