Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी में दावत उड़ाने आए लोग, खाने को बांटी गई प्लेट, लेकिन जो परोसा गया वह देख मेहमानों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया

शादी में दावत उड़ाने आए लोग, खाने को बांटी गई प्लेट, लेकिन जो परोसा गया वह देख मेहमानों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया

शादी में मेहमानों के खाने की इंतजाम बेहद ही अच्छी तरह से किया जाता है। लेकन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमानों का जिस तरह से ख्याल रखा गया है। वह देख मेहमान इस शादी को कभी नहीं भूलेंगे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 11, 2025 14:54 IST, Updated : Feb 11, 2025 14:54 IST
मेहमानों को शराब की बोतलें परोसते हुए
Image Source : SOCIAL MEDIA मेहमानों को शराब की बोतलें परोसते हुए

शादी को लेकर लोग तमाम व्यवस्थाएं करते हैं, खाने-पीने से लेकर नाचने गाने तक। कहीं दावत के लिए 56 भोग पकवान बनते हैं तो कहीं बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था रहती है। पाने से तात्पर्य पानी पीना नहीं बल्कि यहां शराब की बात की ज रही है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां शादी में खाने की जगह पीने की दावत दी गई। इसके लिए बाकायदा मेहमानों के बैठकर पीने की व्यवस्था की गई। टेबल-कुर्सी लगाई गई। चखना रखने के लिए पत्तल और शराब पीने के लिए डिस्पोज़ल ग्लास भी बांटे गए। अंत में मेहमानों के लिए शराब की पेटियां खुलवाई गईं और सबको एक-एक बोतल पीने को दिया गया। शादी में इस तरह से पीने का इंतजाम देखकर तो मेहमानों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया।

दावत में बांटी गई शराब की बोतलें

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दावत पर आ लोगों को खाने की जगह शराब परोसा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के मौके पर टेबल के सामने लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं। खाने के लिए उन्हें पत्तल और ग्लास बांटा जा रहा है। पत्तल और ग्लास बंट जाने के बाद एक शख्स बंद कार्टून लेकर आता है और उसमें से एक-एक कर शराब की बोतलों को निकालते जाता है और लोगों को बांटते जाता है। शराब पाकर मेहमान काफी खुश नजर आ रहे हैं। शराब बांटने के बाद उन्हें चखने के रुप में कई और चीजें भी बांटी जा रही है।

वीडियो देख फटी की फटी रह गईं लोगों की आंखें

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @crazy__reels69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 5 करोड़ लोगों ने देखा और 17 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां की है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट बॉक्स में लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। 

ये भी पढ़ें:

सड़क पार कर रहा तेंदुआ दूध वाले की बाइक से टकराया, उदयपुर की यह घटना CCTV में हुई कैद, सामने आया यह खौफनाक Video

VIDEO: इस वैलेंटाइन भी नहीं मिली लड़की, कोई ना! शख्स के दिए इन टिप्स से खुद को दिलाएं गर्लफ्रेंड के होने का एहसास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement