Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जब जिराफ के बच्चे पर किया हमला, फिर मां की एंट्री से कांप उठी शेरनी, देखें वीडियो

जब जिराफ के बच्चे पर किया हमला, फिर मां की एंट्री से कांप उठी शेरनी, देखें वीडियो

इंटरनेट पर एक शेरनी और एक मदर जिराफ के बीच जबरदस्त लड़ाई वायरल हो रही है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 13, 2023 7:45 IST, Updated : Mar 13, 2023 7:45 IST
WILD LIFE VIDEO
Image Source : INSTAGRAM जिराफ की वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो देखते ही होंगे। जानवरों की लड़ाई अपने आप में एक रोमांच भरा होता है। कुछ वीडियो में शिकारी जानवर अपने शिकार के लिए हमला करते हैं। जैसे इस वीडियो में एक शेरनी जिराफ के बच्चे पर ऐसा करती है। इंटरनेट पर एक शेरनी और एक मदर जिराफ के बीच जबरदस्त लड़ाई वायरल हो रही है। एनिमल वर्ल्ड्स 11 द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक शेरनी जिराफ के बच्चे की ओर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है, कुछ ही क्षणों बाद बड़ी बिल्ली ने जिराफ के बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे मारने की कोशिश करती है।

छोटा जिराफ़ लड़ने में असमर्थ था, ऐसा लग रहा था कि युवा जिराफ़ ने अपने शुरुआती प्रयास में विफल होने के बाद भागने की कोशिश छोड़ दी थी। लेकिन एक मदर जिराफ के बचाव में आने के बाद जल्द ही स्थिति बदल जाती है।

मां अपने बच्चे को बचा लेती है 

आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि शेरनी जल्द ही अपनी जान बचाकर भाग जाती है। मां की प्यार कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम ने अपने हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "जिराफ अपने शावक के पास दौड़ता है और उसे शेर से बचाता है ..."।

मां की बहादुरी को सलाम
मां की बहादुरी के बावजूद यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया तो कुछ लोगों ने मां की बहादुरी की तारीफ भी की। कई यूजर्स ने माना कि जिराफ का बच्चा पहले ही मर गया होगा। सोशल मीडिया यूजर्स एक युवा जिराफ को एक शेरनी द्वारा अपने जबड़ों से कुचलते हुए देखना सहन नहीं कर सके। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है वैसे भी मर गया। ऐसा लगता है जैसे मां के पलटने पर इसका सिर फट गया।'एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे पता है कि यहां हर कोई एक दूसरे पर निर्भर है और यही प्रकृति है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement