Sunday, February 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: रनवे पर खड़ी थी फ्लाइट, अचानक आसमान से गिरी बिजली, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह अद्भुत नजारा

Video: रनवे पर खड़ी थी फ्लाइट, अचानक आसमान से गिरी बिजली, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह अद्भुत नजारा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे पर खड़ी एक फ्लाइट पर आकाशीय बिजली गिर रही है। बिजली गिरने का यह अद्भुत और खौफनाक नजारा एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 27, 2025 16:17 IST, Updated : Jan 27, 2025 16:32 IST
प्लेन पर गिरी बिजली
Image Source : SOCIAL MEDIA प्लेन पर गिरी बिजली

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रनवे पर खड़ी एक फ्लाइट पर आकाशीय बिजली गिर पड़ती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मूसलाधार बारिश के बीच बिजली विमान के पिछले हिस्से पर गिरती है। बिजली के गिरने से पूरा इलाके में दूधिया रोशनी फैल गई। वहीं प्लेन पर काफी देर तक बिजली गिरती रही। बिजली गिरने का यह अद्भुत नजारा एयरपोर्ट पर खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

खड़े विमान पर गिरी बिजली

यह घटना ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जी रही है। जहां ब्रिटिश एयरवेज़ पर उस वक्त बिजली गिर पड़ी जब पूरे शहर में भयंकर आंधी और बारिश हो रही थी। इस खौफनाक वीडियो को देख लोग हैरान तो हुए ही साथ में डर के मारे उनकी चीख भी निकल गई। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इस नजारे को डरावना होने के साथ-साथ इसे अद्भुत भी बताया। कई अन्य लोगों ने इस  घटना के वीडियो पर कहा कि गनीमत रही कि इस खौफनाक घटना में कोई घायल या किसी की मौत नहीं हुई।

6 घंटे बाद प्लेन ने किया टेक ऑफ

इस घटना के बाद विमान की अच्छी तरह से जांच की गई। जिस वजह से विमान 6 घंटे की देरी से उड़ान भर पाई। मालूम हो कि, विमान पर जब बिजली गिरती है तो अंदर बैठे यात्रियों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि विमान को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वह बिजली के प्रभाव को खत्म कर सके। इसी वजह से किसी भी प्लेन को एल्युमिनियम या फिर किसी अन्य चालक धातु से बनाया जाता है ताकी अगर उस पर बिजली गिरे तो वह प्लेन के बाहरी परत को ही छूकर निकल जाए।   

ये भी पढ़ें:

'मेरी बहन की शादी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया', दहेज के कर्ज तले दबे इस शख्स की कहानी दिल चीर कर रख देगी

कैसे बनाए जाते हैं बड़े-बड़े समुद्री जहाज, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिखाया इंजीनियरिंग का बेहद ही खास नमूना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement