Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जिम में Heavy Weight उठाना बन गई जान के लिए आफत, Video देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आंखें

जिम में Heavy Weight उठाना बन गई जान के लिए आफत, Video देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आंखें

एक जिम का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो वायरल वीडियो हर जिम करने वाले शख्स के लिए एक सीख के तौर पर काम करेगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Feb 11, 2025 19:39 IST, Updated : Feb 11, 2025 19:39 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में लोग फिटनेस का महत्व समझने लगे हैं और खुद को फिट रखने के कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ यूथ जो जिम में जा रहा है, लोहा उठाकर खुद की बॉडी बना रहा हैं, वहीं बुजुर्ग लोग सुबह-शाम वॉक करते हुए कुछ व्यायाम भी करते हैं। कुछ लोग हेल्थी खाना खाकर खुद के हेल्थ का ख्याल रख रहे हैं तो कुछ लोग रनिंग करते हैं। आप भी किसी न किसी तरह से खुद को फिट रखते ही होंगे। मगर कभी-कभी लोग अपनी क्षमता से बढ़कर व्यायाम या फिर वजन उठाने का काम कर लेते हैं, जो उनकी जान को भी खतरे में डाल देती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो आपको एक सीख देकर जाएगी।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जिम पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है। चेस्ट बेंच प्रेस के लिए शख्स ने रॉड पर कई वजनदार प्लेट्स लगाए हुए हैं और फिर वो पूरी तैयारी के साथ चेस्ट लगाने के लिए जाता है। वजन उठाने के लिए वो वहां मौजूद एक महिला से सपोर्ट ले लेता है और रॉड उठा लेता है। मगर जब वजन ज्यादा होने के कारण वो उसे झेल नहीं पाता है और उठाकर हटा भी नहीं पाता है। इसके तुरंत बाद महिला भागते हुए आती है और वो उस रॉड को हटाने की कोशिश करती है मगर वजन ज्यादा होने के कारण वो भी उसे नहीं हटा पाती है। वो रॉड शख्स के गले के ऊपर आ जाता है और किसी तरह से वो खुद को बचा पाता है। अगर कुछ देर के लिए रॉड उसके गले पर रहती तो उसकी जान भी चली जाती है। इस वीडियो से दो सीख मिलती है कि जब तक कोई सही आदमी सपोर्ट करने के लिए न हो, आप इतना वजन न उठाएं। दूसरी सीख यह है कि आप अपनी क्षमता से अधिक वजन न उठाएं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लड़की की तरफ से किए गए प्रयास तारीफ के काबिल है। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना वजन उठाने की क्या जरूरत थी? तीसरे यूजर ने लिखा- ये जानलेवा हो सकता था। चौथा यूजर ने लिखा- बच गया भाई।

ये भी पढ़ें-

पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है! दुल्हन की बातें सुनकर आपके भी उड़ सकते हैं होश, Video देख लोगों ने किया रिएक्ट

जुगाड़ करने वाले का दिमाग हर जगह चलता है, अब आप यही वायरल Video देख लीजिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement