![Ladki Ka Dance angrej ladki ka video foreigner young girl dance video viral on social media](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Ladki Ka Dance: इंटरनेट पर आए दिन तरह तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसमें से कई वीडियो बेहद एंटरटेन करने वाला होता है। वहीं कुछ वीडियो काफी बोरिंग होते हैं। अच्छे वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट्स आते हैं। वहीं बोरिंग वीडियो पर वैसे ही निगेटिव कमेंट्स आते हैं। वहीं कई बार इंटरनेट पर जानवरों का वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बार हम आपको एक लड़की के डांस का वीडियो दिखाने वाले हैं। इस डांस का वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का है लेकिन यह डांस हाहाकारी डांस है, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा।
लड़की का गजब का डांस
यह वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का है। इस वीडियो को देखकर ऐसा मालूम होता है कि जो अंग्रेज लड़की डांस कर रही है शायद वह टीचर है। वह स्टूडेंट्स को डांस के स्टेप्स सिखा रही है। इसके बाद वह धीरे धीरे डांस करना शुरू करती है ताकि छात्र इसे देखकर सीख सके और कोच के पीछे पीछे दोहराते रहें। इस दौरान अंग्रेज लड़की ऐसे डांस करने लगती है और इतने गजब गजब के स्टेप्स दिखाती है कि किसी की भी नजर लड़की पर से नहीं हटेगी।
वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा होता है और लड़की अचानक दोनों हाथों को हवा में उठाकर आती है और अपनी जबरदस्त मूव दिखाने लगती है। डांस का मूव यहां इतना आसान है कि किसी की नजर डांस स्टेप्स से नहीं हटने वाला है। इसी दौरान जो स्टूडेंट्स वहां हैं वो डांस के मूव को दुहराते हैं। लड़की का आखिरी डांस स्टेप इतना मजेदार है कि देखकर आपको मजा ही आ जाएगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर sakhtlogg नाम के हैंडल पर साझा किया गया है। वीडियो में डांस स्टेप के साथ ही वीडियो में सुनाई पड़ रहा म्यूजिक भी जबरदस्त है। इस पोस्ट पर कई कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं।