सोचिए आप सोफे पर बैठे हो और आपको अपने सोफे के तकिए के अंदर सांप महसूस हो। यह सोचकर ही डर के मारे कलेजा बैठे जा रहा है। लेकिन ऐसा ही कुछ हुए एक परिवार के साथ। जहां उनके घर में लगे सोफे पर रखे तकिए के अंदर एक कोबरा सांप मिला। परिवार वालों को यह बात तब पता चली जब सोफे से हिस्स-हिस्स की अजीब सी आवाज सुनाई दी। जब लोगों ने सोफे पर रखे तकिए में झांककर देखा तो उनके होश ही फाख्ता हो गए। जिसके बाद सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और तकिए के अंदर से सांप को निकाला गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
तकिए में छुपा था सांप
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर रखे तकिए के अंदर जब झांककर कर देखा गया तो अंदर एक बड़ा सा किंग कोबरा सांप छुपकर बैठा नजर आया। इसके बाद जब स्नैक कैचर एक स्टिक की मदद से उस सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है, तब वह फन फैलाए उस स्नेक कैचर पर हमला कर देता है। इसके बाद वह सांप फन फैलाए तकिए से बाहर निकलकर बैठ जाता है। रेस्क्यू के दौरान सांप कई बार स्नेक कैचर पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन स्नेक कैचर उसके हर वार से बच जाता है और हार नहीं मानता। आखिरकार वह सांप को पकड़ ही लेता है।
करोड़ों लोगों ने देखा ये वीडियो
इस खतरनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर @abhisheksandhu1126 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट बी किया है। जहां एक यूजर ने लिखा है - अच्छा हुआ कोई उस तकिए पर बैठा नहीं। दूसरे ने लिखा - मैं ये रील सोफे पर ही बैठकर देख रहा था, अचानक मेरी धड़कनें तेज हो गईं। तीसरे ने लिखा - घर वालों ने इस तकिए को बाद में आग के हवाले कर दिया होगा।
ये भी पढ़ें:
पानी भरने गईं महिलाएं आपस में भिड़ीं, एक-दूसरे पर खूब चलाए स्टील के मटके, देखें Video
VIDEO: नागिन धुन बजते ही चचा बन गए नाग, डांस फ्लोर पर एक-एक कर सबको डसा