Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: ट्रैक्टर चला रहे बच्चे दिखाने लगे स्टंट, फिर जो हुआ वह देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Video: ट्रैक्टर चला रहे बच्चे दिखाने लगे स्टंट, फिर जो हुआ वह देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

दो बच्चे एक ट्रैक्टर को स्पीड में चला रहे थे अचानक से उन्हें खुराफात सुझी और वे ट्रैक्टर से स्टंट करने लगे। तभी जो कुछ भी हुआ वह देख लोगों की हंसी छूट गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 30, 2024 23:26 IST, Updated : Jul 30, 2024 23:26 IST
ट्रैक्टर चलाते हुए बच्चे
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रैक्टर चलाते हुए बच्चे

"तेरी मेरी दोस्ती खास हो की दुनिया, कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो..." यह पंक्ति उन लोगों के लिए है, जिनकी दोस्ती की मिसाल लोग देते हैं। ऐसा तभी होता है जब आपको दोस्त अपने ही टाइप का मिल जाए। उस दोस्त के साथ उस वक्त दिमाग में जो खुराफात आता है, उसका कोई तोड़ नहीं होता। ऐसे ही दो खुराफाती दोस्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। 

ट्रैक्टर लेकर निकले दो नन्हें दोस्त

दो दोस्तों की दोस्ती में एक दोस्त थोड़ा ज्यादा शरारती और खुराफाती होता है और दूसरा भी होता तो वैसा ही है लेकिन वह थोड़ा चीजों को समझता है लेकिन दोस्ती ऐसी चीज होती है कि वह अपने उस दोस्त के हर खुराफात और बदमाशी में साथ देता है। ऐसी ही दोस्ती इन दो लड़कों के बीच समझ आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं और उनमें से एक उस ट्रैक्टर को चला रहा है। दूसरा ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी खुराफात का आनंद ले रहा है। ट्रैक्टर चलाने वाला बच्चा ट्रैक्टर को बहुत तेज चला रहा है। स्पीड में दौड़ रही ट्रैक्टर से स्टंट दिखाने के लिए बच्चा ट्रैक्टर को एकदम से मोड़ देता है। तभी ट्रैक्टर मुड़ते हुए पलट जाती है और पलटने के बाद ट्रैक्टर अपने आप उठकर भागने लगता है। बच्चे भी ट्रैक्टर से नीचे गिर जाते हैं। गनीमत रही कि ट्रैक्टर उन बच्चों के शरीर पर नहीं गिरा। नहीं तो ऐसे में उनका बचना नामुमकिन होता। ट्रैक्टर को भागते देख बच्चे भी तेजी में उठकर उस ट्रैक्टर के पीछे-पीछे दौड़ लगाने लगते हैं।

वीडियो देख लोगों को याद आया नानी गांव में बिताए दिन

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक 23 लाख लोगों ने देखा और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बच्चे तो बड़ी हैवी ड्राइवर निकले भाई। दूसरे ने लिखा- कुछ नहीं यार नानी के घर आया था, मामा का ट्रैक्टर मिल गया, सोचा थोड़ा बदमाशी कर लूं। तीसरे ने लिखा- ये हैं देसी बालक, गांव के।

ये भी पढ़ें:

बच्चे को शख्स तड़ातड़ मारे जा रहा था थप्पड़, जैसे ही मौका मिला खींच कर दिया एक, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

VIDEO: मैडम को दरवाजे के पीछे से छुप-छुपकर देख रहे थे बच्चे, पकड़े गए तो बोले- आप अच्छी लगती हैं इसलिए...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement