Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: मौत के मुंह से बचकर निकलना इसे कहते हैं, हंपबैक व्हेल ने शख्स को निगला लेकिन अगले ही पल हो गया चमत्कार

VIDEO: मौत के मुंह से बचकर निकलना इसे कहते हैं, हंपबैक व्हेल ने शख्स को निगला लेकिन अगले ही पल हो गया चमत्कार

चिली पैटागोनिया के तट पर एक हंपबैक व्हेल ने एक शख्स को कुछ देर के लिए निगल लिया, लेकिन फिर उसे बिना किसी नुकसान के छोड़ दिया। कैमरे में कैद हुई यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 14, 2025 10:14 IST, Updated : Feb 14, 2025 10:14 IST
व्हेल ने शख्स को निगल लिया
Image Source : SOCIAL MEDIA व्हेल ने शख्स को निगल लिया

चिली पैटागोनिया के पास एक हंपबैक व्हेल ने कुछ देर के लिए एक शख्स को निगल लिया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे बिना किसी नुकसान के छोड़ दिया। यह भयानक घटना कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना बीते शनिवार की है। जब एड्रियन सिमंकास नाम का शख्स अपने पिता डेल के साथ मैगेलन स्ट्रेट में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास बहिया एल एगुइला में कयाकिंग कर रहे थे, तभी एक हंपबैक व्हेल पानी में आ गई, और उसने कयाक पर सवार एड्रियन को कुछ सेकंड के लिए निगल लिया और फिर उसे छोड़ दिया।

बाप की आंखों के सामने शख्स को निगल गई व्हेल

बेटे एड्रियन सिमंकास को जब व्हेल मछली ने निगल लिया तब उनके पिता डेल कुछ ही मीटर पर उनके साथ मौजूद थे। अपने बेटे को व्हेल के मुंह में जाते देख पिता बिल्कुल घबराए नहीं और बेहज ही समझदारी से काम लिया। जब व्हेल ने एड्रियन को बाहर छोड़ा तब डेल ने अपने बेटे को शांत रहने को कहा। वीडियो में उन्हें अपने बेटे को “शांत रहो, शांत रहो” कहते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान पिता डेल ने इस घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। जो अब हम सबके सामने है। 

पिता ने बेटे के साथ हुए इस चमत्कार का वीडियो बनाया

इस घटना के बाद जीवनदान पाए एड्रियन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि, “मुझे लगा कि उसने मुझे खा लिया है, मैं मर चुका हूं।" एड्रियन ने आगे बताया कि उसे डर था कि व्हेल उसे छोड़ने के बाद कहीं उसके पिता डेल पर हमला ना कर दे और वे इस मछली का शिकार ना बन जाएं। इस भयावह अनुभव के बावजूद, डेल ने अपना ध्यान केंद्रित रखा और वीडियो बनाते रहा। एड्रियन ने कहा, “जब मैं ऊपर आया और तैरने लगा, तो मुझे डर था कि मेरे पिता को भी कुछ हो सकता है, हम समय पर किनारे पर नहीं पहुँच पाएँगे, या मुझे हाइपोथर्मिया हो जाएगा।” पानी में कुछ सेकंड रहने के बाद, एड्रियन अपने पिता की कयाक तक पहुंचा। डर के साये में दोनों को सुरक्षित किनारे पर लाया गया। 

ये भी पढ़ें:

दर्दनाक मौत मरा मगरमच्छ, समुद्र किनारे अचेत पड़ा था शिकारी, अचानक पानी से निकली शार्क फिर जो हुआ देख सन्न रह गए लोग

Wonder Woman निकलीं इस बच्चे की मम्मी, रेस में बाइक हुई खराब, पापा भी नहीं कर पाएं ठीक फिर मां ने किया कमाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement