Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अमेरिकन सिंगर केटी पैरी का टैटू वायरल, एंजोलीना जौली तो पाली भाषा में लिखवा चुकी हैं ये मंत्र

अमेरिकन सिंगर केटी पैरी का टैटू वायरल, एंजोलीना जौली तो पाली भाषा में लिखवा चुकी हैं ये मंत्र

आखिर हॉलीवुड स्टार संस्कृत के दीवाने क्यो हो रहे हैं। केटी पैरी से पहले भी कई हॉलावुड स्टार ने संस्कृत के टैटू बनवाए हैं।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : February 02, 2022 16:15 IST
katy perry Tattoo
Image Source : THEROYALE katy perry Tattoo
अमेरिकी पॉप सिंगर केटी पैरी की बांह पर बना एक टैटू आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल केटी ने अपनी बांह पर संस्कृत में एक टैटू गुदवाया है और ये काफी अमेजिंग लग रहा है। एक तरफ लोग इसका मतलब जानना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि कैसे पश्चिमी सितारे संस्कृत और भारतीय सभ्यता की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। 
 
सबसे पहले बात करते हैं केटी पैरी की, क्योंकि उनके हाथ पर गुदा ये टैटू बहुत कुछ कहता है। केटी के हाथ पर टैटू के रूप में संस्कृत के शब्द 'अनुगच्छतु प्रवाह' लिखवाया है।
 
katy perry Tattoo
Image Source : THEROYALE
katy perry Tattoo
 
संस्कृत के इस शब्द के मतलब की बात करें तो इसका मतलब है - समय के साथ चलना।  
 
ये फोटो बहुत ही वायरल हो रही है और केटी पैरी के फैंस के साथ साथ भारतीय यूजर भी इसके दीवाने हो रहे हैं। 
 
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी वैस्टर्न सेलेब्रिटी ने संस्कृत के प्रति अपना प्यार दिखाया है। 
 
इससे पहले ब्रिटिश एक्टर और मशहूर रेडियो होस्ट रसल ब्रांड ने भी अपने हाथों पर टैटू बनवाने के लिए संस्कृत को चुना। रसल ने अपने बाएं हाथ पर 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्र लिखवाया और उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद की गई थी। 
 
Russel brand
Image Source : THEROYALE
Russel brand
 
ब्रिटेन ही नहीं अमेरिका तक में संस्कृत की धूम मची है। अमेरिकी सिंगर और कोरियोग्राफर किम्बर्ली व्याट ने भी अपनी गर्दन के पीछे संस्कृत का एक श्लोक लिखवाया था। ये श्लोक था -  'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु'।
 
माइली साइरस भी अपनी कलाई पर ओम का टैटू बनवा चुकी हैं। 
 
Miley cirus
Image Source : THEROYALE
Miley cirus
 
केवल संस्कृत ही नहीं वैस्टर्न सेलेब भारत की दूसरी पुरानी भाषाओं के लिए भी अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। एंजोलीना जौली अपने बाएं कंधे के नीचे पाली भाषा में एक मंत्र लिखवाया था। इसका मतलब है -आपके दुश्मन आप से दूर हो जाएं, आपकी खूबसूरती उस अप्सरा की तरह हो जाए कि आप जहां कहीं भी जाएं लोगों से घिरे रहें, लोग आपका बचाव करें और आपकी सुरक्षा करें,  यदि आपको धन की प्राप्ति हो तो वो हमेशा आपका ही बना रहे।"
 
Angelina jolie
Image Source : THEROYALE
Angelina jolie
 
यानी जौली पाली भाषा के इस मंत्र में इतना विश्वास रखती है कि उन्होंने इसे अपने शरीर का हिस्सा तक बना लिया। 
 
इसी तरह हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा भी अपनी कलाई पर पद्मा यानी कमल का टैटू बनवा चुकी हैं। 
 
jessika alba
Image Source : THEROYALE
jessika alba
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement