आज 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए भारत की जनता को वोटिंग राइट्स के लिए जागरुक किया है। करण ने कू एप पर पोस्ट करके जनता से अपने मतदाता अधिकारों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।
करण ने पोस्ट में लिखा है - भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान हर मतदाता का अधिकार है. कल 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ है और इस मौके पर मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि वोट देने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना न भूलें।’
करण जौहर के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है। करण की ये पोस्ट राष्ट्रीय मतदाता दिवस के साथ साथ इसलिए और खास हो जाती है क्योंकि कुछ ही दिनों बाद देश के कई बड़े राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। एक संतुलित सरकार के लिए जरूरी है कि हर मतदाता मतदान करें ताकि लोकतंत्र के मायने पूरे हो सकें।
करण की बात करें तो वो हमेशा ही सोशल मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं। उनके फिल्मी कमिटमेंट की बात करें तो फिलहाल वो कलर्स के रियलटडी शो हुनरबाज में बतौर जज नजर आ रहे हैं।