Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्रेन से टकराया हाथी, लड़खड़ाते हुए पटरी पर ही चारों खाने हुआ चित्त

ट्रेन से टकराया हाथी, लड़खड़ाते हुए पटरी पर ही चारों खाने हुआ चित्त

एक हाथी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हाथी पटरी पर ही लड़खड़ा कर गिर गया और उसकी जान चली गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 12, 2024 20:45 IST, Updated : Oct 28, 2024 23:16 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

सियालदह से अगरतला के बीच एक ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें एक हाथी की मौत की खबर है। इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हादसे में हाथी काफी देर तक तड़फता भी रहा। इस खबर को जिसने भी पढ़ा, वह भावुक हो गया। 

ट्रेन की चपेट में आया हाथी

सोशल मीडिया की वायरल पोस्टों में कहा जा रहा है कि 10 जुलाई की शाम को एक हाथी ‘कंचनजंगा एक्सप्रेस’ ट्रेन की चपेट में आ गया। यह ट्रेन सियालदह से अगरतला के बीच चलती है। बताया जा रहा है कि हाथी रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था। तभी उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। दावा किया जा रहा है कि घटना जगीरोड के निकट हुई। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, "इससे पहले भी दो हाथियों की इसी प्रकार की परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। यह क्षेत्र हाथियों के आवागमन क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। अब समय आ गया है कि ऐसे क्षेत्रों में हाथियों की संख्या का पता लगाया जाए।"

ये भी पढ़ें:

Doggy ने प्लान पर फेर दिया पानी, Reel बनाने जा रहा था कपल, तभी कुत्ता आया और कैमरे पर धार मार के निकल लिया - Video

Video: ट्रेन में ऊपर बैठे लड़के को मारे जा रहा था शख्स, फिर मुंह पर पड़ी ऐसी लात कि दिन में ही दिख गए तारे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement