Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बादायकर ने किया खुलासा, कहा-पॉपुलैरिटी पाकर फिर गया था दिमाग

'कच्चा बादाम' फेम भुबन बादायकर ने किया खुलासा, कहा-पॉपुलैरिटी पाकर फिर गया था दिमाग

दरअसल में भुबन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह सेलिब्रिटी बन गए हैं, इसलिए वह अब बादाम नहीं बेचेंगे।

Written by: India TV Viral Desk
Published : April 07, 2022 18:31 IST
bhuban badaikar
Image Source : TWITTER/BHUBAN BADAIKAR bhuban badaikar

Highlights

  • 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बदायकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पॉपुलैरिटी के बारे में बात की
  • भुबन ने कहा, "मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। जरूरत पड़ी तो मैं वापस मूंगफली बेचूंगा

'कच्चा बादाम' गाने से रातों रात स्टार बनें भुबन बादायकर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह कोई गाना नहीं बल्कि उनके द्वारा किया गया खुलासा है। पॉपुलैरिटी और पैसा मिलने के बाद भुबन की चाल ढाल बदल गई थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था।  अब लगता है भुबन की अक्ल ठिकाने आ गई है और उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि पॉपुलैरिटी मिलने से उनका दिमाग फिर गया था।

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने नेपाली रीति रिवाज से गुपचुप तरीके से रचाई शादी! फोटो बन रही है गवाह

हाल ही में 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बदायकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पॉपुलैरिटी के बारे में बात की। 

भुबन ने कहा, "मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। जरूरत पड़ी तो मैं वापस मूंगफली बेचूंगा। मेरा विश्वास कीजिए मैं हमेशा जमीन से जुड़े रहने की कोशिश करता हूं। मुझे अब यह एहसास हो गया है कि मुझे कार की जरूरत नहीं है। अचानक पैसा और पॉपुलैरिटी मिलने की वजह से मेरा दिमाग फिर गया था, लेकिन अब मुझे यह पता चल गया है कि मुझे अपना जीवन कैसे जीना है।"

पुष्पा 2: 300 करोड़ की कमाई के बाद एक बार फिर पुष्पा बनकर लौट रहे हैं अल्लू अर्जुन, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

भुबन ने खुलासा किया कि 'कच्चा बादाम' की बड़ी सफलता के बाद, उन्हें केरल, बांग्लादेश और यहां तक कि दुबई में भी परफॉर्म करने का ऑफर मिला था, लेकिन अफसोस की बात है कि उनके पास पासपोर्ट नहीं थी इसके साथ ही उनकी पत्नी भी नहीं चाहती थीं कि वो विदेश जाएं। 

दरअसल में भुबन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह सेलिब्रिटी बन गए हैं, इसलिए वह अब बादाम नहीं बेचेंगे क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement