IIT कानपुर से एक हैरान करने वाला दृशय सामने आया है। दरअसल IIT कानपुर फेस्ट में कबड्डी का मैच आयोजित किया गया था। इस मैच में अलग-अलग टीमें भाग लेने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान दो टीमों में झगड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच में बेईमानी को लेकर यह लड़ाई शुरू हुई जिसने थोड़ी देर बाद ही विकराल रूप ले लिया। और देखते ही देखते कबड्डी का ग्राउंड कुरुक्षेत्र में तब्दील हो गया। ऐसी भीषण लड़ाई देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया।
वायरल वीडियो में दिखा ऐसा नजारा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कबड्डी के ग्राउंड पर कितनी भीषण लड़ाई हो रही है। हर कोई एक-दूसरे को मारने में लगा हुआ है। कुछ लोग हाथ और पैर से लड़ाई कर रहे हैं तो वहीं कुछ वहां मौजूद कुर्सियों को फेंककर दूसरों को मार रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लड़कियां काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
देखिए यह वायरल वीडियो
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, यह लड़ाई IIT कानपुर फेस्ट के दौरान NSUT और YMCA के बीच हुई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 835.9K व्यू मिल चुके हैं। ऐसी भीषण लड़ाई देखने के बाद एक शख्स ने पूछा- IIT वाले भी यह सब करते हैं क्या? तो वहीं दूसरे शख्स ने मजे लेते हुए लिखा, मुझे पहले यह वीडियो DU का लगा।
ये भी पढ़ें-
टीचर बनो तो ऐसा, रिटायरमेंट पर बच्चों ने रो-रोकर अध्यापिका को दी विदाई, आपका दिल छू लेगा यह वीडियो
सिर्फ तीन मिनट में 3 प्लेट खाना कर दिया खत्म, वीडियो देख लोगों ने पूछा, 'पेट है या कुआं?'