Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मात्र 10 रुपए की पर्ची कटवाएं, ठंड में नहाएगा कोई और लेकिन पुण्य मिलेंगे आपको, काहिल लोगों के लिए आया ये नया स्कीम

मात्र 10 रुपए की पर्ची कटवाएं, ठंड में नहाएगा कोई और लेकिन पुण्य मिलेंगे आपको, काहिल लोगों के लिए आया ये नया स्कीम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स किसी और के नाम पर गंगा जी में डुबकी लगा रहा है और बदले में उनसे 10 रुपए की पर्ची कटवा रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 17, 2025 23:27 IST, Updated : Jan 17, 2025 23:27 IST
नदी में बैठा शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA नदी में बैठा शख्स

कहते हैं कि पैसा कमाने वाले हर हाल में पैसा कमा ही लेते हैं। उनका सिर्फ एक ही सिद्धांत है, वह ये कि पैसा तो हर जगह है बस कमाना आना चाहिए। ऐसे लोग चाहे कहीं भी रहें, वे पैसा आराम से कमा लेते हैं। ऐसे लोग पैसा कमाने के लिए मार्केट में नई-नई स्कीम भी ले आते रहते हैं। हाल में ऐसे ही पैसा कमाने वाले एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह काहिल लोगों के लिए एक खास स्कीम ले आया है। इस स्कीम के तहत वह उन लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है। जो गंगा घाट पर इस सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहते। शख्स का दावा है कि ऐसे लोग जो गंगा नदी में ठंड की वजह से डुबकी लगाने से बच रहे हैं, वे बस अपना नाम बताएं और 10 रुपए की पर्ची कटाएं। उनके बदले वह शख्स गंगा नदी में डुबकी लगाएगा और पुण्य उसे मिल जाएगा।

10 रुपये में लोगों के बदले नदी में डुबकी लगा रहा ये शख्स

वीडियो में स्कीमबाज शख्स को गंगा नदी में एक खंभे के ऊपर बैठे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उसे जोर-जोर से अपनी स्कीम के बारे में चिल्ला-चिल्लाकर बताते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में वह ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि, " आइए भाइयों और बहनों, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे, इस सर्दी भरे मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपा नाम बताइए और 10 रुपए की रसीद कटवाइए और आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस ठंड भरे मौसम में। आपके नाम के पुण्य आपको मिल जाएंगे लेकिन आप जो 10 रुपए देंगे, वह हमको मिलेंगे।"      

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

शख्स के इस स्कीम वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- पैसा तो हर जगह है बस कमाना आना चाहिए। दूसरे ने लिखा- सोने की चेन पहन कर 10 रुपये में डुबकी लगा रहा है भाई। ये दोस्त भी जाने क्या-क्या क्रिएट करता है अपने वीडियो में। तीसरे ने लिखा- भाई आपका नंबर दे दीजिए हम या घर बैठे डुबकी लगवाना चाहते हैं। चौथे ने लिखा- भारत के बेरोजगार युवा। पांचवें ने लिखा-ये होता है बिजनेस 

ये भी पढ़ें:

फ्लाइट में Video बना रहा था शख्स, एयर होस्टेस की नजर पड़ते ही मन में फूटने लगे लड्डू लेकिन अगले ही पल सारे सपने हुए चकनाचूर

VIDEO: गांव वालों को हल्के में ना लेना! क्रिकेट टूर्नामेंट में चौके-छक्के पर कमर हिलाने के लिए बुला ली चीयरलीडर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement