Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: 'अरी मोरी मइया! भगा-भगा जल्दी भगा', सफारी घूमने गए पर्यटकों के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा, गाड़ी पर किया हमला

VIDEO: 'अरी मोरी मइया! भगा-भगा जल्दी भगा', सफारी घूमने गए पर्यटकों के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा, गाड़ी पर किया हमला

जंगल सफारी घूमने गए एक पर्यटकों के समूह पर गुस्से से लाल एक दरियाई घोड़े ने हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 10, 2024 18:07 IST, Updated : Dec 10, 2024 18:22 IST
पर्यटकों के वाहन पर हमला करते हुए दरियाई घोड़ा
Image Source : SOCIAL MEDIA पर्यटकों के वाहन पर हमला करते हुए दरियाई घोड़ा

सोचिए आप किसी जंगल सफारी में घूमने गए हों और आपकी गाड़ी पर कोई जंगली जानवर हमला कर दे। सोचकर ही बहुत डर लग रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ दक्षिण अफ्रीका के मन्योनी प्राइवेट गेम रिजर्व में एक ड्रीम सफारी पर गए पर्यटकों के साथ। जहां उनकी गाड़ी पर गुस्से से लाल एक दरियाई घोड़ा ने हमला कर दिया। पर्यटकों ने इस हमले को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल पर शेयर किया गया है।

Related Stories

जंगल सफारी घूमने गए पर्यटकों का सामना दरियाई घोड़े से हुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दरियाई घोड़ा जंगल के रास्ते में टहल रहा है। तभी सफारी घूमने गए पर्यटकों की गाड़ी उसके करीब आ गई। फिर क्या था, दरियाई घोड़ा गुस्से से आग बबूला हो गया और पर्यटकों की गाड़ी पर हमला कर दिया। दरियाई घोड़े को गुस्से में देख घबराए पर्यटकों की गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स कर भगाने लगा। लेकिन दरियाई घोड़ा गुस्से में उनके पीछे पड़ गया और उनके वाहन का पीछा करने लगा। एक बार तो ऐसा भी एक पल आया जब दरियाई घोड़ा अपना मुंह खोले एक पर्यटक के एकदम करीब पहुंच गया था। लेकिन गनीमत थी कि टूरिस्ट गाइड और गाड़ी के ड्राइवर बहुत अनुभवी थे और उन्होंने जल्दी से गाड़ी को मोड़कर भगाना शुरू कर दिया। दरियाई घोड़े को इतने करीब देख घबराहट के मारे पर्यटकों की चीख निकल गई। जैसे-तैसे पर्यटकों ने उस दरियाई घोड़े से अपना पीछा छुड़ाया। जिसके बाद वह हिप्पो वापस जंगल में चला गया।

दरियाई घोड़े ने पर्यटकों के समूह पर किया हमला

इस वीडियो के कैप्शन में घटना को लेकर थोड़ी बहुत जानकारी भी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि टूरिस्ट गाइड सैंडिसो के मार्गदर्शन में, कैथरीन गिलसन, स्टीव, रिचर्ड टेचमैन और उनके कुछ करीबी दोस्तों के साथ यह घटना घटी। जहां टूरिस्ट वन्यजीवों के लुभावने नजारे देखने की उम्मीद कर रहे थे। वहीं, उनका सामना सीधे मौत से ही हो गया। आगे कैप्शन में बताया गया कि इन पर्यटकों के दिन की शुरुआत एक शानदार नजारे के साथ हुई थी। जहां उन्होंने एक चीता और उसके तीन शावकों को अठखेलियां करते देखा था। लेकिन जैसे ही वे रिजर्व में एक नदी के किनारे एक अंधे मोड़ पर पहुंचे, उनका उत्साह उनके जीवन के सबसे बड़े डर में बदल गया। जब एक विशाल दरियाई घोड़ा सड़क के बीचो-बीच आकर खड़ा हो गया। उसके बाद का नजारा तो आपने वीडियो में देख ही लिया होगा। 

ये भी पढ़ें:

समय रैना के शो में अपने कपड़े कटवाने वाली यह महिला है कौन? जिसने सोशल मीडिया पर मचा रखी है तबाही

यूं ही बेटियों को नहीं कहा जाता 'पापा की परी', बेटी के डांस परफॉर्मेंस में शामिल होने व्हीलचेयर पर पहुंचा पिता

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement