भारत देश में जुगाड़ करने वाले लोग बहुत रहते हैं। यहां लोग जुगाड़ से एक से एक बड़े काम कर देते हैं। ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक JCB ड्राइवर इतने भारी-भरकम JCB को बहुत ही आसानी से एक बड़े से नाले को पार करा देता है। अब तक आपने ये तो देखा ही होगा कि एक JCB कैसे काम करता है। लेकिन इस ड्राइवर के स्किल को देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि JCB को भी एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर रखा जा सकता है।
ड्राइवर ने जेसीबी को बड़ा नाला पार करा दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी के पंजे की मदद से JCB को एक बहुत बड़ा सा नाला पार करा देता है। ऐसा करने के लिए वह पहले JCB के पहले पंजे को जमीन पर रखता है और उसके सहारे आगे के दो पहिए पार करा देता है फिर बारी आती है पीछे के भारी भरकम टायर्स को पार कराने की। इसके लिए ड्राइवर पीछे की सीट पर जाता है और JCB के निकले हुए पंजे से जेसीबी को उठाकर उस बड़े से नाले को पार करा देता है। ड्राइवर के इस स्किल को देखकर यह कहा जा सकता है कि JCB चलाने का अनुभव उसके पास सालों पुराना है। वीडियो को देखने के बाद लोग JCB ड्राइवर के इस स्किल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
वीडियो देख लोगों ने ड्राइवर की खूब तारीफ की
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HowThingsWork_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा और डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा- इसे प्रैक्टिकल नॉलेज कहा जाता है। आप ये स्किल्स स्कूल में नहीं सीखते हैं। आप इसे अनुभव और सुधार के माध्यम से सीखते हैं।
ये भी पढ़ें:
फोटो में कैसे छुपाएं अपना गंजापन, कपल ने Video शेयर कर दिया कमाल का IDEA