Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जापानियों ने जब पहली बार लिया हाजमोला का चटकारा, Video में रिएक्शन देख आपके चेहरे पर भी आ जाएगी स्माइल

जापानियों ने जब पहली बार लिया हाजमोला का चटकारा, Video में रिएक्शन देख आपके चेहरे पर भी आ जाएगी स्माइल

सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ जापानियों को पहली बार हाजमोला का स्वाद लेते देखा गया। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 10, 2024 20:01 IST, Updated : Dec 10, 2024 20:01 IST
जापानियों ने पहली बार खाया हाजमोला- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA जापानियों ने पहली बार खाया हाजमोला

हाजमोला खाना हम भारतीयों के लिए आम बात है। ज्यादा खा लिया तो पचाने के लिए हाजमोला खा लिया। खट्टी डकार आ रही तो भी हाजमोला खा लिया। कई बार तो कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो भी लोग हाजमोला खा लेते हैं। वैसे हाजमोला के जितने भी फ्लेवर्स आते हैं, वे सभी एक से बढ़कर एक हैं। भारत में हाजमोला का मार्केट देख आपको इस बात का अंदाजा तो हो ही गया होगा कि भारत में हाजमोला  लोगों को कितना पसंद है। लेकिन क्या आपने कभी विदेश के लोगों को कभी हाजमोला खाते देखा है और उन्हें यह कैसे लगता है, कभी इस बारे में सोचा है। 

हाजमोला खाने के बाद जापानियों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देख लीजिए जिसमें जापान के कुछ लोग हाजमोला खाते दिख रहे हैं। हाजमोला खाने के बाद उनलोगों का रिएक्शन क्या होता है। यह भी आप इस वीडियो में देख सकते हैं। जापानियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जापान के लोगों को पहली बार हाजमोला का स्वाद चखते हुए देखा जा सकता है। जिसमें उसके तीखेपन का अनुभव करना उनके लिए बहुत ही नई चीज है। वीडियो में एक साथ कई विदेशी लोगों को हाजमोला खाते हुए दिखाया गया है और उन सबके रिएक्शन देखने लायक होते हैं।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया  

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @koki_shishido नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई लोगों ने जापानियों को हाजमोला खाने के सही तरीका बताया तो कई लोगों ने दूसरे फ्लेवर को ट्राई करने को कहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई दूसरा फ्लेवर ट्राई करो मजा ना आए तो फिर कहना। दूसरे ने लिखा- इसे काटकर खाने की जरूरत नहीं है। बस इसे अपने मुंह में रखें और फिर इसे चूसें। फिर इसका स्वाद बेहतर होगा और हम भारतीय इसे ऐसे ही खाते हैं, मेरा मतलब है कि हममें से ज्यादातर लोग इसे ऐसे ही खाते हैं।

ये भी पढ़ें:

चेहरा ही नहीं आवाज भी देखो, इस लड़की के सामने AI भी है फेल, Video देखने के बाद पता चलेगा कैसे

'अरी मोरी मइया! भगा-भगा जल्दी भगा', सफारी घूमने गए पर्यटकों के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा, गाड़ी पर किया हमला

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement