Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मजा नहीं आया यार! जेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लोगों ने बताया Scripted, कहा - बागपत युद्ध के सामने कुछ भी नहीं

मजा नहीं आया यार! जेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लोगों ने बताया Scripted, कहा - बागपत युद्ध के सामने कुछ भी नहीं

जेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह फाइट पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी। इसके अलावा कई लोगों का यह भी दावा है कि इस फाइट की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 16, 2024 13:28 IST, Updated : Nov 16, 2024 13:28 IST
रिंग में फाइट करते हुए जेक पॉल और माइक टायसन
Image Source : PTI रिंग में फाइट करते हुए जेक पॉल और माइक टायसन

महान बॉक्सर और वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनस रहे माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस फाइट में जेक पॉल ने आठवें राउंड में माइक टायसन को हराया। 19 साल के बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे माइक टायसन ने जेक पॉल को कड़ी टक्कर दी। यह फाइट अमेरिका के शहर टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में कराई गई थी। इस फाइट को लेकर लोगों में इस तरह का क्रेज था कि इसे ब्रॉडकास्ट करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सर्वर ही ठप पड़ गया। इस फाइट को इतनी रीच मिली कि नेटफ्लिक्स का सर्वर इसे होल्ड नहीं कर पाया और क्रैश हो गया। 

Related Stories
Netflix- India TV Hindi

न फिल्म न सीरीज, इन 2 धाकड़ लड़ाकों ने हिला दिया नेटफ्लिक्स का सर्वर, 1 झटके में दुनियाभर से आने लगीं शिकायतें

जेक पॉल और माइक टायसन की फाइट

Image Source : PTI
जेक पॉल और माइक टायसन की फाइट

अब इस फाइट की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि माइक टायसन और जेक पॉल की यह फाइट पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी। आज सोशल साइट एक्स पर #Scripted सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि फाइट में बिल्कुल भी मजा नहीं आया तो किसी का कहना है कि इससे अच्छी फाइट तो बागपत वाला लगा था। जो 1% भी स्क्रिप्टेड नहीं था।

इस लड़ाई को लेकर कई यूजर्स का कहना है कि अगर जेक पॉल ने एक 58 साल के रिटायर्ड बुजुर्ग को रिंग में हरा दिया, वह भी माइक टायसन रिंग से 18 सालों तक दूर रहें, तो इसमें कोई सम्मान वाली बात नहीं है। माइक टायसन आज भी हमारे लिए महान बॉक्सर हैं और रहेंगे। इसके साथ अब लोग जेक पॉल को रिंग में बुजुर्ग को हराने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। 

कुछ लोगों ने Netflix पर आरोप लगाते हुए लिखा कि नेटफ्लिक्स ने हमें जेक पॉल VS माइक टायसन की स्क्रिप्टेड लड़ाई दिखाकर लाखों करोड़ों की कमाई की। सिर्फ़ अपने प्लैटफ़ॉर्म को बढ़ावा देने के लिए 58 साल के दिग्गज और महान बॉक्सर का शोषण करना अपमानजनक है। टायसन इससे बेहतर के हकदार हैं। यह बॉक्सिंग इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है और सब कुछ 100% स्क्रिप्टेड है। सोशल मीडिया पर इस फाइट के स्क्रिप्टेड होने के दावे को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि इनकी फाइट को लेकर जो स्क्रिप्ट लिखी गई थी, वह लीक हो गई। साथ में उस स्क्रिप्ट की तस्वीर को भी वायरल किया जा रहा है। हालांकि इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता कि फाइट के लिए कोई स्क्रिप्ट लिखी गई थी या नहीं। 

माइक टायसन Vs जेक पॉल

Image Source : SOCIAL MEDIA
माइक टायसन Vs जेक पॉल

ये भी पढ़ें:

गर्म और ठंडे पानी में सबसे पहले कौन बनेगा बर्फ, 99% लोग नहीं जानते होंगे ये बात

ममता का कर्ज बेटे ने किया पूरा, मां को अपनी गोद में बच्चे की तरह उठाकर भगवान के कराए दर्शन, देखें Video

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail