
सोशल मीडिया पर आमतौर पर ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को हंसी आती है और उनका मनोरंजन होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी ऐसे बहुत सारे वीडियो देखे होंगे। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा उनके साथ हुआ तो क्या करेंगे। या फिर वो वीडियो लोगों को सावधान कर देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ऐसा ही है। वीडियो को देखने के बाद आप हैरान हो सकते हैं क्योंकि उसमें कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप जब कभी भी मॉल जाते होंगे या फिर मेट्रो से कहीं जाते होंगे तो मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर का इस्तेमाल करते होंगे। लोगों को सीढ़ियां चढ़ने का मन नहीं होता है तो वो एस्केलेटर का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी इसका इस्तेमाल परेशानी भी ला सकता है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि कुछ लोग एस्केलेटर से ऊपर चढ़ गए हैं मगर किसी कारण से लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। धीरे-धीरे बहुत सारे लोग एस्केलेटर से ऊपर चढ़ गए लेकिन आगे न जा पाने के कारण वहां भीड़ हो गई और पीछे से आने वाले लोगों के लिए मुसीबत हो गई। अब आगे जगह नहीं है और एस्केलेटर से वो ऊपर भी आ गए तो कहां जाएं। वो जैसे-तैसे खुद को एडजस्ट करते दिखते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में नीचे गिरने या फिर किसी तरह की घटना घटने की संभावना बढ़ जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत खतरनाक स्थिति है। दूसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक तो है। तीसरे यूजर ने लिखा- हां कुछ भी हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह तो बहुत खतरनाक है।
ये भी पढ़ें-
ये टेक्नोलॉजी नहीं टेक्नोलोजिया है, बस का वायरल Video देख आपका भी घूम जाएगा दिमाग
अम्मा को अपनी जिंदगी से ज्यादा बीड़ी प्यारी है, एक बार आप भी देखें वायरल Video