Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इजरायली सैनिकों ने हमास के आतंकियों पर हमला कर बंधकों को छुड़ाया, IDF ने जारी किया ऑपरेशन का वीडियो

इजरायली सैनिकों ने हमास के आतंकियों पर हमला कर बंधकों को छुड़ाया, IDF ने जारी किया ऑपरेशन का वीडियो

इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी की हमारी सेना ने आतंकवादियों की कई इमारत पर हमला किया है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Oct 27, 2023 9:42 IST, Updated : Oct 27, 2023 10:49 IST
हमास के आतंकियों पर हमला कर इजरायली सैनिकों ने बंधकों को छुड़ाया
Image Source : SCREEN GRAB हमास के आतंकियों पर हमला कर इजरायली सैनिकों ने बंधकों को छुड़ाया

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के आतंकियों द्वारा हमला करने के बाद इस जंग की शुरूआत हुई थी। इस जंग में अब तक कई लोगों को अपना जान से हाथ गंवाना पड़ा। हमास के खिलाफ इजरायल ने अब अपने हमले को और तेज कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने जैसे ही जमीनी जंग की तैयारी का एलान किया, तुरंत इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीन के इलाके में घूसकर उनपर हमला करने की घोषणा कर दी। अब IDF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें इजरायल के सैनिक हमास के आतंकियों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

इजरायली सैनिकों ने हमास के आंतिकयों पर किया हमला

इजरायल की सेना ने दक्षिणी इजरायल सीमा के पास किबुत्ज़ बेरी में अपने नागरिकों को हमास के बंधक से छुड़ाने के लिए उनके ठिकानों पर हमला कर आतंकियों को मार गिया। IDF ने X (पहले ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आतंकवादियों को मार गिराने और किबुत्ज़ बेरी के नागरिकों को बचाने के लिए काम कर रहे आईडीएफ की शाल्डैग यूनिट के लड़ाकू सैनिकों का यह पहले कभी नहीं देखा होगा। फुटेज में, आप आईडीएफ के सैनिकों को आतंकवादियों के वाहन पर गोलीबारी करते हुए देख सकते हैं, जिससे चालक की मौत हो गई। इस वजह से वाहन का कंट्रोल बिगड़ गया। इसके बाद यूनिट के सैनिकों ने भागने की कोशिश कर रहे अन्य आतंकवादियों को सेल में मार गिराया। आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के उसी समय, आप आईडीएफ के विशेष बलों को किबुत्ज़ बेरी के निवासियों को बचाते हुए देख सकते हैं।'

अगले चरण की तैयारी में इजरायल

IDF ने एक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इजरायल की सेना ने टैंक और पैदल सेना की मदद से कई ऑपरेटिव यूनिट को निशाना बनाया और इसके साथ ही हमास के कई लॉन्च पैड को भी बर्बाद कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'युद्ध के अगले चरण की तैयारी में आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में ऑपरेट किया। आईडीएफ टैंकों और पैदल सेना ने कई आतंकवादी कोशिकाओं, बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया। सैनिक अब इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं।'

ये भी पढ़ें-

Israel Hamas War : हमास ने एयरस्ट्राइक में 50 बंधकों की मौत का किया दावा, इजरायल का हमला जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement