केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि भारत के लोग विदेश घूमने आए लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। यह हैरान कर देने वाला मामला केरल के पर्यटन स्थल थेक्कड़ी से सामने आया है। दरअसल कुछ दुकानदार जो कश्मीर के हैं, उन्होंने यहूदी जोड़े को अपनी दुकान पर आने के बाद अपमानित किया। आइए आपको विस्तार से खबर की जानकारी देते हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि थेक्कड़ी में हस्तशिल्प के दुकान पर खरीददारी करने के लिए यहूदी जोड़ा आया था। जब दुकानदारों को पता चला कि वो इजरायल से हैं तो उन्होंने सामान बेचने से मना कर दिया और उनको अपमानित किया। जिन दुकानदारों ने कपल का अपमान किया वो कश्मीर से थे। वो कपल जब बाहर जा रहे थे तब एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें रोका और दुकानदारों से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बात दुकानदारों के इस कृत्य की लोग निंदा कर रहे हैं।
कपल ने दुकानदारों को दी चेतावनी
इजरायली दंपत्ति ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो इस तरह का व्यवहार न करें। कपल ने आगे कहा, मैं इजरायल से हूं और मैं सभी धर्मों के लोगों से मिलता हूं। इस तरह का व्यवहार कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। मैं पुलिस स्टेशन जाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि यह दुकान हमेशा के लिए बंद हो जाए। आप बताइए क्या मुझे ऐसा करना चाहिए।
दुकानदारों ने अपनी गलती की माफी मांगी
कपल के साथ किए गए व्यवहार को लेकर जब वहां बहस तेज हुई तो फिर दुकानदारों ने अपने किए की माफी मांगी। इसके अलावा उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि वो अब ऐसा कभी नहीं करेंगे। कपल ने भी दुकानदारों को ऐसी हरकत दोबारा न करने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें-
लो भाई अब डोसा प्रिंट करने की भी मशीन आ गई, आनंद महिंद्रा ने एक्स पर वीडियो किया शेयर
1 रात रुकने पर देना होगा 50 हजार, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कारण होटलों की बढ़ीं कीमतें