
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आप हैं तो फिर आप भूल ही जाइए कि बोरियत क्या होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ मजेदार और अलग और अनोखा देखने को न मिलता हो। लोगों को जहां कहीं भी कुछ मजेदार दिखता है, वो उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर क्या, वो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद वो वीडियो अगर वाकई में अनोखा है तो वो लोगों का ध्यान खींच लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे ही वीडियो के कारण कोई बोर नहीं होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक शायद ही कभी किसी गाय को रात में चारा खाते हुए या फिर उन्हें घास चरते हुए देखा होगा। जिस तरह हम और आप लोग रात में सो जाते हैं, गाय भी अपनी नींद पूरी करती है लेकिन वायरल वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला। वीडियो में नजर आ रहा है कि गाय रात में घास चर रही है। अब सोच रहे होंगे कि उसे दिखाई कैसे दे रहा है। तो बता दें कि किसी ने उस गाय के सिर पर एक लाइट को लगा दिया जो ऑन है। अब उस लाइट की रौशनी में गाय को घास दिख रही है और वो अपना पेट भर रही है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर naughtyworld नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 58 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नाइट शिफ्ट चल रही है।' वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी फनी कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सुबह लाइट लगाएंगे तो रात को खाएंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- टेक्नोलॉजिया। तीसरे यूजर ने लिखा- बस सिक्योरिटी गार्ड की जगह रख लो अब। चौथे यूजर ने लिखा- टेक्नोलॉजी हाई है।
ये भी पढ़ें-
शख्स ने दिखाई अपनी ऐसी ताकत जो देख हैरान हो जाएंगे, Video देखकर आंखें खुली रह जाएंगी