Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Amity के पास मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में, 22 गाड़ियां सीज, देखें Photos

Amity के पास मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में, 22 गाड़ियां सीज, देखें Photos

नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: April 05, 2023 11:46 IST
ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया।- India TV Hindi
Image Source : ANI ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया।

नोएडा के सेक्टर-126 एमिटी विवि के बाहर मुख्य सड़क पर आज पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया।

इस दौरान 276 गाड़ियों के चालान किए गए। 22 गाड़ियों को सीज किया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया।

Image Source : ANI
ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया।

आस-पास की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई।

Image Source : ANI
आस-पास की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई।

Amity university के पास अवैध रूप से लगी रेहड़ी पटरी वालों को भी हटाया गया। इस दौरान करीब 17 दुकानों को हटाया गया। बता दें पिछले कुछ दिनों से इस सड़क पर दो गुटों के मारपीट के कई वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो का संज्ञान भी लिया गया और गिरफ्तारी की जा चुकी है।

22 वाहनों को सीज किया गया।

Image Source : ANI
22 वाहनों को सीज किया गया।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एमिटी के आस पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में यातायात का पालन ना करने, ब्लैक फिल्म और रोड अतिक्रमण के खिलाफ चालान और वाहनों को सीज किया गया। यहां बड़े स्तर यानी प्रत्येक गाड़ी का 10 से 15 हजार के बीच ही चालान किया गया।

276 वाहनों के चालान काटे गए।

Image Source : ANI
276 वाहनों के चालान काटे गए।

पुलिस ने बताया कि रात में यहां बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान रोजाना चलाया जाएगा। इसी तरह अवैध रूप से कार खड़ी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलेगा।

एमिटी विश्वविद्यालय के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया।

Image Source : ANI
एमिटी विश्वविद्यालय के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया।

अभियान के बाद माइक से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया साथ ही नो पाकिर्ंग जोन में कार नहीं खड़ी करने की हिदायत भी दी गई।

ये भी पढ़ें:

OMG! मरे हुए मगरमच्छ को भूनकर खा गया यह बंदा, Video देखकर उड़ जाएंगे आपको होश

जब पूरे ब्रह्माण्ड पर हो जाएगा एलियंस का कब्जा, फिर ऐसे दिखेंगे पृथ्वीवासी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement