Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. उम्र से भी बड़ी हैं इस बच्चे की जिम्मेदारियां! गरीबी ने छीना बचपन और नसीब ने मां की आंखें, Video देख फट जाएगा कलेजा

उम्र से भी बड़ी हैं इस बच्चे की जिम्मेदारियां! गरीबी ने छीना बचपन और नसीब ने मां की आंखें, Video देख फट जाएगा कलेजा

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीडियो इतना दुखदायी है कि आप उस दुख के बारे में सोचकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 25, 2025 8:42 IST, Updated : Feb 25, 2025 9:26 IST
अपनी मां को खाना खिलाता बच्चा
Image Source : SOCIAL MEDIA अपनी मां को खाना खिलाता बच्चा

अगर आप अपने माता-पिता की सेवा कर रहे है तो उससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं हो सकता। कोई भी धार्मिक अनुष्ठान इससे बड़ा पुण्य नहीं दे सकता। एक समय होता है जब माता पिता तमाम तकलीफों के बावजूद, आपको पालते हैं, आपको इस दुनिया में अपने पैरों पर खड़े होने में आपकी मदद करते हैं ऐसे में जब उन्हें आपकी जरूरत होती है और आप हमेशा उनके साथ हैं तो समझिए उनका जीवन आपने सफल कर दिया।

वायरल हुआ दिल को चीर कर रख देने वाला यह वीडियो

अपने बच्चे के लिए एक मां जो तपस्या करती है, उससे बड़ी कोई तपस्या नहीं होती। इसी तपस्या का फल हम सभी को अपनी मां को देना चाहिए, जब भी उन्हें हमारे सहारे की जरूरत हो, तब हर वक्त उनके साथ हमें खड़ा होना चाहिए। हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी ऐसे नजारे हमारे सामने दिखते हैं, जहां कलयुग का श्रवण कुमार अपने माता-पिता की सेवा करते दिखता है तो हमारी आंखें भर जाती हैं। आज ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं। जिसे देखने के बाद आपका कलेजा फट जाएगा। 

गरीबी ने छीना बचपन

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा जिसकी अभी पढ़ने और खेलने की उम्र है। लेकिन वो कहते हैं न कि इस गरीबी उम्र नहीं देखती और वह उम्र से पहले ही लोगों को इतना जिम्मेदार बना देती है कि लोग उस जिम्मेदारी के बोझ तले दब जाते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ गरीबी ने इस बच्चे का बचपन छीना तो नसीब ने उसकी मां की आंखें। अब यह बच्चा अपनी अंधी मां का इकलौता सहारा बना हुआ है।

नेत्रहीन मां पर गरीबी की कहर 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर एक नेत्रहीन महिला लेटी हुई है। गरीबी की मार ऐसी है कि बेचारी इस मां के पास ठंड के मौसम में भी सोने के लिए बिस्तर नहीं है। फिर भी बच्चे ने अपनी मां को एक स्वेटर पहना रखा है, भले ही वह खुद बिना शर्ट के बैठा हुआ है। बच्चे के सामने रखी थाली में पका हुआ चावल रखा है, जिसमें वह नमक और पानी मिलाकर अपनी अंधी मां को खिलाते हुए नजर आ रहा है। मां के खाने के बाद ही वह अपने मुंह में निवाला डालता है। बच्चे की नेत्रहीन मां जमीन पर लेटकर खाती हुई नजर आ रही है। वीडियो देख यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह नेत्रहीन मां शायद इतनी कमजोर हो चुकी है कि उसके शरीर में इतनी जान ही नहीं बची कि वह बैठ सके।

नेत्रहीन मां की सेवा करता दिखा बच्चा

सोचिए इसकी कल्पना करने भर से ही शरीर के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं कि जिस उम्र में बच्चों को उनकी मां प्यार से अपने हाथों खाना खिलाती है। उस उम्र में इस बच्चे को गरीबी और अपनी बेजान नेत्रहीन मां को खुद खाना पकाकर नमक और पानी के साथ खिलाना पड़ रहा है। गरीबी की मार ऐसी कि खाना तक नसीब ना होना और ऊपर से इतने दुख कैसे एक बच्चा झेल रहा होगा। गरीबी ने बेचारे उस बच्चे को इतना समझदार बना दिया है कि वह अकेले ही अपनी नेत्रहीन मां की देखभाल कर रहा है। 

वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

आंखों में आंसू ला देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हमने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @flywiser1 नाम के अकाउंट से लिया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘अंधी मां पर गरीबी का कहर।’ गरीबी और लाचारी से भरे इस दर्दनाक नजारे ने हर किसी को रोने पर मजबूर कर दिया। वीडियो देख सच में आपका कलेजा फट जाएगा।

ये भी पढ़ें:

'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा

टूर्नामेंट से होस्ट को ही बाहर कर दिया, शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तानी टीम की खिल्ली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement