आज टेक्नोलॉजी न जाने कहां से कहां पहुंच गई है। हर रोज कोई ना कोई नया आविष्कार देखने को मिल ही जाता है। इस तकनीक के जमाने में जिस चीज की हमने कल्पना तक नहीं की थी, आज वह भी देखने को मिल रहा है। शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा कि एक दिन मशीन इंसानों की जगह ले लेगा। पहले रोबोट सिर्फ एक मशीन हुआ करते थे लेकिन अब ये ही रोबोट पत्रकार, एक्टर और टीचर का भी काम करने लगे हैं।
बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंची AI रोबोट
कुछ ऐसा ही भारत में भी देखने को मिला। जहां एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक AI रोबोट टीचर पहुंची। कॉटन की साड़ी और बालों में जुड़ा किए ये रोबोट देखने में हूबहू एक टीचर की तरह ही लग रही है। जो स्कूल में पहुंचते ही बच्चों से मुलाकात की। ये AI रोबोट केरल के तिरुवनंतपुरम में बनाई गई है। इस रोबोट को मेकरलैब्स एडुटेक नामक कंपनी ने बनाया है। IRIS-AI रोबोट टीचर को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया कि ये रोबोट जेनेरेटिव AI द्वारा संचालित है। AI की शक्ति का प्रयोग कर शिक्षा जगत में क्रांति लाई जा सकती है। AI रोबोट टीचर प्रत्येक छात्र की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर makerlabs_Official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं। इस पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
गजब की है ये दाल जिसमें लगाते हैं 24 कैरेट गोल्ड का तड़का, दुनिया में सबसे महंगी
VIDEO: यहां ट्रेन पटरियों के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती हैं, हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर