साल 2024 अब जा चुका है और 2025 की शुरुआत हो चुकी है। लोगों ने अलग-अलग तरीके से इस नए साल का स्वागत किया। किसी ने अपने दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत किया तो कुछ लोगों ने फैमिली के साथ रात के 12 बजे केक काटकर नए साल का स्वागत किया। आपने भी किसी न किसी तरीके से 2025 की शुरुआत तो की ही होगी। अभी रेलवे प्लेटफॉर्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अलग तरीके से नए साल का स्वागत करते हुए लोग, कर्मचारी और लोको पायलट नजर आ रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक अलग तरीके से नए साल के आने पर खुशी दिखाई जा रही है। कई सारे लोग और रेलवे कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं। सभी 12 बजते ही खुशी से चिल्लाने लगते हैं और 2025 का स्वागत करते हैं। तभी रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों के हॉर्न की आवाज आने लगती है। सभी लोको-पायलट एक ही समय पर हॉर्न बजाने लगते हैं और इस तरह उन्होंने नए साल का स्वागत किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस पल को कई लोग अपने फोन में कैद कर रहे हैं और उन्हीं में से एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @trainwalebhaiya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्योर गूसबम्स, स्टाइल में 2025 का स्वागत करते हुए भारतीय रेलवे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- नए साल 2025 का स्वागत करने का एक बढ़िया तरीका। दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन।
ये भी पढ़ें-