Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'Video बनाने पर होगी सात साल की जेल', यात्रियों से वसूली कर रहे TT ने कैमरा देखा तो झाड़ने लगा कानून

'Video बनाने पर होगी सात साल की जेल', यात्रियों से वसूली कर रहे TT ने कैमरा देखा तो झाड़ने लगा कानून

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक TTE को बेटिकट यात्रियों से रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। इस मामले को एक अन्य यात्री अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 03, 2025 13:24 IST, Updated : Feb 03, 2025 13:24 IST
TTE का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA TTE का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भारतीय रेलवे में हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में कई लोगों की सीट कन्फर्म हो पाती है और कई लोगों की नहीं। इस मौके का फायदा टिकट चेक करने वाले कुछ TTE उठाते हैं और यात्रियों से सीट देने के बदले मोटी कमाई करते हैं। अगर कोई पैसा देने से इनकार करता है तो वे उनसे जबरन वसूली करते हैं। कुछ ऐसे ही एक TTE का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है। जिसमें TTE को ट्रेन के जनरल कोच में सीट के बदले यात्रियों से जबरन वसूली करते हुए देखा गया।

यात्रियों से रिश्वत ले रहा था TTE

वायरल वीडियो में बताया गया है कि एक ट्रेन में कुछ यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। जिन्हें एक TTE ने पकड़ लिया। TTE ने जब उनसे टिकट मांगा तो उनके पास टिकट नहीं थी। जिसके बाद वह TTE उन यात्रियों को सीट देने के बदले टिकट के नाम पर उनसे रिश्वत लेने लगा। यह सारा तमाशा उस कोच में बैठा एक यात्री देख रहा था और अपने मोबाइल में उस TTE का रिश्वत लेते वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। जब TTE को इस बात की भनक लगती है कि कोई यात्री उसका वीडियो बना रहा है। तो वह उस पर भड़क जाता है और उस यात्री को धमकाने के साथ-साथ उसका फोन छीनने की कोशिश करने लगता है। वीडियो बनता देख TTE उस यात्री को रिश्वत के पैसे तुरंत लौटा देता है।

कैमरा देखते ही यात्री को कानून का पाठ पढ़ाने लगा TTE

वीडियो में TTE को यात्री को कानून का पाठ पढ़ाते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में उसे यात्री से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि, "वीडियो बना रहा है?", इस पर यात्री हामी भरता है और कहता है कि हां, मैं वीडियो बना रहा हूं। इस पर TTE लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहने लगता है कि ऑन ड्यूटी टीटी का वीडियो बनाने पर 7 साल की सजा और 7000 हजार रुपए का जुर्माना है। इस पर लड़का उस TTE से पूछता है कि सर ऐसा कहां लिखा है? जिस पर TTE उसे धमकाते हुए उसका फोन छीनने की कोशिश करने लगता है। इस पर लड़का TTE से यह कहता है कि मैं मोबाइल नहीं दूंगा और वीडियो बनाने का हमारा हक इसलिए मैं वीडियो बनाउंगा। जिसके बाद वह टीटी उस लड़के को सीट से उतरकर बाहर आने को कहता है और उसे देख लेने की बात करता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो कहां और कब का है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @GharkeKalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वायरल वीडियो के दावे का इंडिया टीवी पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: सिर पर पंखों वाली टोपी और लंबी लटकती हुई दाढ़ी, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी

'क्या सच में ये वही लड़की है', महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का डांस Video हुआ वायरल, देख सोच में पड़ गए लोग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement